चेतेश्वर पुजारा पर लंबे समय बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बाहर कर दी टीम इंडिया में जगह

Cheteshwar Pujara: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमे अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को टीम में मौका नहीं मिला था. हालांकि अब आखिरी तीन मैच के लिए चयनकर्ता पुजारा को टीम में शामिल कर सकते हैं, जो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें किस खिलाड़ी की जगह पर मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, आइये जानते हैं.

Cheteshwar Pujara की हो सकती है आखिरी 3 टेस्ट में एंट्री

Cheteshwar Pujara

दरअसल पहले मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से पराजित होना पड़ा था. इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए नज़र आए थे. टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था, जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहला मैच गंवाना पड़ा. इस मैच में पुजारा की कमी साफ तौर पर खलती हुई नज़र आई थी. माना जा रहा था कि अगर पुजारा इस मैच में होते तो वे टीम इंडिया के लिए एक छोर से खड़े रहते.

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

चेतेश्वर पुजारा पर लंबे समय बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बाहर कर दी टीम इंडिया में जगह

दरअसल टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल, पुजारा की गैरमौजूदगी में उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि अब तक वे टेस्ट मैच में खासा कमाल नहीं कर पाए हैं. गिल ने पहले मैच में 28 और 0 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच की वे पहली परी में 35 रन बनाए थे. आखिरी 10 पारियों में गिल ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आखिरी 10 टेस्ट पारियों में गिल ने 6,10,29,2,26,36,10,23,0,और 34 रन बनाए हैं, गिल के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बचे हुए तीन मैच के लिए बाहर किया जा सकता है.

शानदार फॉर्म में है Cheteshwar Pujara का बल्ला

चेतेश्वर पुजारा पर लंबे समय बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बाहर कर दी टीम इंडिया में जगह

वहीं टीम इंडिया से दूर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खूब बोल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए सभी मैच में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है. झारखण्ड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में पुजारा ने 243 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा उन्होंने विदर्भ के खिलाफ 66 और सर्वसेज़ के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत