भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन, अब उनकी फॉर्म में वापसी हो चुकी है और काउंटी क्रिकेट में इन दिनों पुजारा जमकर रन बना रहे हैं. उनका प्रदर्शन एक बार फिर जहां फैंस के चेहरे पर खुशी का कारण बन गई है वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर चिंता बरकरार है. आईपीएल 2022 में केकेआर का हिस्सा अजिंक्य लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब कहीं ना कहीं उनके टीम इंडिया में वापसी के रास्ते बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम में वापसी के दरवाजे को एक बार फिर खटखटाया है.
पुजारा ने की शानदार वापसी, रहाणे के करियर के लिए बजी खतरे की घंटी
दरअसल पिछले साल से ही चेतेश्वर पुाजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाने से जूझ रहे थे. इसलिए, पिछले 2 सीरीज में इन दोनों ही खिलाड़ियों चयनकर्ताओं से स्पष्ट तौर पर नमजरअंदाज कर दिया गया था. यहां तक कि दोनों ही खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी गई थी. ताकि दोनों अपने खेल में सुधार कर सकें और फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकें.
हालांकि रणजी ट्रॉफी में भी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्ले से स्ट्रगल करते हुए नजर आए थे और अजिंक्य रहाणे ने भी सिर्फ एक दो पारियां ही अच्छी खेली थी. इसके बाद इन दोनों प्लेयर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अपना नाम दिया था. लेकिन, इस ऑक्शन में जहां राहणे पर केकेआर ने दांव खेलते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. वहीं पुजारा अनसोल्ड की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
आईपीएल 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया, जो सही भी साबित हो रहा है. हाल ही में काउंटी क्रिकेट में बैक टू बैक दो शतक जड़कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के रास्ते फिर से बना लिए हैं. वोस्टरशायर के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 52वां शतक ठोका है.
अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया में वापसी के रास्ते हुए बंद
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. ससेक्स की ओर से खेलते हुए इस समय वो लाजवाब फॉर्म में हैं. लेकिन, अजिंक्य रहाणे अभी भी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें शुरूआती 4 मुकाबले में ओपनिंग का मौका दिया गया था. पहले मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे इसके बाद 3 पारियों में दहाई का भी आंकड़ा छूने में उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया और अब लगातार उन्हें मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर रही है.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जहां पुजारा ने वापसी के रास्ते बना लिए हैं वहीं रहाणे का अब टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. अब भारत की ओर से टेस्ट सीरीज में उन्हें मौके मिलने की संभानाएं लगभग खत्म होती हुई दिख रही हैं.