IND vs SA: फॉर्म में लौटने के बाद Cheteshwar Pujara ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
Cheteshwar Pujara

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर 'फॉर्म तो आती जाती रहती है लेकिन खिलाड़ी की क्लास हमेशा बरकरार रहती है' वाली कहावत को एक बार फिर से सच कर दिया. पुजारा के अलावा रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक लगाया. दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में खुद और रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टीम मैनेजमेंट को है खिलाड़ियों पर भरोसा

Cheteshwar Pujara

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दुसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी में टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया की बढ़त को 240 रनों तक पहुंचा दिया. पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए. रहाणे ने भी 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली.

दोनों ही बल्लेबाज पिछले कई मैचों में रन बनाने की कोशिश में लगे हुए थे. ऐसे में ये पारी दोनों ही बल्लेबाजों के आत्मविश्वास को बढाने में काफी मदद करेगी. दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पुजारा ने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,

हमें टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन हासिल है. हमने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैनेजमेंट ने हमपर भरोसा जताया है. टीम मैनेजमेंट को बाहर से आ रही आवाजों से कोई मतलब नहीं. हेड कोच से लेकर कप्तान तक सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं.

मुझे यकीन है कि मेरी फॉर्म बरकरार रहेगी

Test Cricket

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बातचीत में आगे कहा,

"ऐसा होता है कि आप ज्यादा रन नहीं बनाते, ऐसे में आपको सही रूटीन फॉलो करना होता है और अपने खेल पर ध्यान देना होता है. अगर आप सही प्रक्रिया का पालन करें तो रन बनते हैं, ऐसा ही हुआ है. मुझे यकीन है कि मेरी फॉर्म बरकरार रहेगी".

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इसके अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि, विराट की स्थिति अब पहले से बेहतर है और वो जल्दी ही पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापस दिख सकते हैं. आपका बता दू कि, विराट अपनी पीठ की समस्यायों के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli ajinkya rahane kl rahul cheteswar pujara IND vs SA 2021-22