सिर्फ 24 रन बनाकर आउट होने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा ने रच दिया इतिहास, दुनिया के इस महान बल्लेबाज को छोड़ा पीछे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Cheteshwar Pujara on team india selection

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली. इसी के साथ पुराजा ने 12 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि वह दूसरी मुकाबले की पहली पारी में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 रन बनाकर सस्ते आउट हो गए हैं. अब तक भारत ने 227 रनों का पीछा करते हुए 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं.

Cheteshwar Pujara ने टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन किए पूरे

Cheteshwar Pujara

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है.

पुजारा ने अब तक 98 टेस्ट में 44.77 की औसत से 7000 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं.  वहीं, डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट में 6,996 रन बनाए. पुजाना काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाई है.

पुजारा सचिन-द्रविड के खास क्लब में हुए शामिल

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बानने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.  सचिन  ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली का नाम शामिल है.

वहीं अब खास क्लब में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भी एंट्री हो गई है. वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए है.आने वाले समय में पुराजा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े: ‘ये बस IPL का शेर है’ दूसरे टेस्ट में KL Rahul सिर्फ 10 रन के स्कोर पर हुए ढेर, तो भड़के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

cheteshwar pujara BAN vs IND 2022