VIDEO: विराट कोहली का फूटा गुस्सा, तो भड़क गए उमेश, अहम कैच छोड़कर मोहम्मद सिराज ने सारी मेहनत पर फेरा पानी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वजह से उनकी ही टीम को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, उन्होंने मेजबान टीम के लिए एक अहम कैच छोड़ खुद को भी चोटिल कर लिया। लेकिन अच्छी बात ये रही कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

IND vs BAN: Mohammed Siraj हुए फील्डिंग के दौरान चोटिल! अहम कैच किया ड्रॉप

Mohammed Siraj

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी  भारतीय टीम के लिए मैच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी मिस फील्डिंग के चलते बांग्लादेश टीम का अहम विकेट गंवा दिया। इसी के साथ वह खुद को भी चोटिल कर बैठे।

हुआ कुछ यूं कि विपक्षी टीम की पारी का दूसरा ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव लेकर आए।उन्होंने ओवर की पहली गेंद जाकिर हसन को डाली। उनकी इस गेंद का जवाब बल्लेबाज ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट जड़कर दिया। लेकिन थर्ड मैन की दिशा में खड़े सिराज ने उनके लड्डू जैसे इस कैच को छोड़ दिया। उनके कैच ड्रॉप करने के बाद स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए। क्योंकि जाकिर का ये विकेट टीम इंडिया के लिए काफी महंगा साबित हो सकता हैं।

उन्होंने पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था । वहीं, इस कैच को लपकने की कोशिश में डाइव लगाते समय सिराज (Mohammed Siraj) के कंधे में चोट लग गई। जिसके बाद फिजियो उन्हें मैदान पर स्ट्रेचिंग करवाते नजर आए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी।

यहां देखिए Mohammed Siraj के चोटिल होने का वीडियो: