VIDEO: Cheteshwar Pujara की इस गलती से SA को मुफ्त में मिले 1 गेंद पर 5 रन, मुंह ताकते रह गए कैप्टन कोहली

Published - 12 Jan 2022, 02:32 PM

Cheteshwar Pujara

IND vs SA: आज यानी बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को शुरुआती झटके देने के साथ ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लेकिन भारतीय फील्डरों द्वारा आज मैदान पर कुछ गलतियां हुई है, इसमें से भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की एक गलती के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक गेंद पर 5 रन मिल गए।

पुजारा ने छोड़ा कैच, SA को मिले 5 रन

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के 50वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी कर कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेंबा बावुमा खेल रहे थे। शार्दूल ने बावुमा को ऑफ-स्टम्प पर गेंद डाली, जिसके बाद गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की ओर गई। पुजारा कैच पकड़ने में नाकाम रहे, साथ ही पुजारा के हाथ से गेंद छटक कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हेलमेट से जाकर टकरा गई। अमूमन तेज गेंदबाजी के दौरान विकेटकीपर विकेट से दूर खड़ा हो कर हेलमेट ग्राउन्ड पर रख देता है। अगर गेंद विकेटकीपर के हेलमेट से टकरा जाए तो बल्लेबाजी वाली टीम को 5 रन दिए जाते हैं।

https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1481241588911255556

भारतीय टीम ने फील्डिंग में की गलतियां

भारतीय खिलाड़ियों के लिए फील्डिंग के लिहाज से आज का दिन कुछ खास नहीं गुजर रहा है। अब तक दक्षिण अफ्रीका की पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2 बार DRS की मांग की है, लेकिन दोनों बार भारत ने DRS गंवाया है। गौरतलब है कि टेस्ट मैच में एक टीम को एक पारी में 3 DRS मिलते हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक दूसरे दिन के खेल में कई कैच भी छोड़े हैं।

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

IND vs SA, team india

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का ये निर्णायक टेस्ट मैच है। तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान मे खेला जा रहा है। अबतक हुए 2 टेस्ट मैच में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान टीम को हराया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत को हार थमाई थी। आज यानी बुधवार को तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है, अबतक हुए मैच के आधार पर इस मैच का नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

Tagged:

cheteshwar pujara IND VS SA cricket IND vs SA 3rd Cape Town test 2022