"मेरा जीना मुश्किल हो गया है", BCCI से निकाले जाने के 3 महीने बाद छलका चेतन शर्मा का दर्द, आधी रात को सोशल मीडिया पर बयां किया दुख

author-image
Nishant Kumar
New Update
"मेरा जीना मुश्किल हो गया है", BCCI से निकाले जाने के 3 महीने बाद छलका चेतन शर्मा का दर्द

चेतन शर्मा: पिछले तीन साल से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर चेतन शर्मा ने हाल ही में एक सनसनीखेज ट्वीट किया है। मालूम हो कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा कुछ दिनों पहले एक स्ट्रिंग ऑपरेशन में फंस गए थे और बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह। इस्तीफा देने के बाद उन्हें फिर कभी कैमरे पर नहीं देखा गया।

3 महीने बाद पहली सामने आए चेतन शर्मा

publive-image

हालांकि अब चेतन शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्टिंग ऑपरेशन और उसके द्वारा बोले गए शब्दों पर चुप्पी साधे रखने वाले चेतन शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. बुधवार देर रात चेतन ने अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर लिखा, अब तक का जीवन काफी कठिन रहा है। अपने निकट और प्रिय लोगों से कोई अपेक्षा नहीं है। आशा है माता रानी की कृपा मुझ पर बनी रहेगी।

चेतन को देखकर लगता है कि वह अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। चेतन शर्मा के लाखों लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ट्वीट के बाद कोई उनकी मदद के लिए आगे आता है या नहीं। वहीं अगर चेतन शर्मा के उस स्टिंग की बात करें तो उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में कई खुलासे किए थे.

शिव सुंदर दास को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया

publive-image

चेतन ने स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में जो कहा वह सामान्य नहीं था। कोहली-गांगुली के झगड़े के साथ ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि वे फिटनेस के लिए ड्रग्स लेते हैं। चेतन शर्मा की टीम इंडिया के राज, गांगुली और कोहली की लड़ाई, भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की फिटनेस और भावी कप्तान की बातों ने भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी।

स्टिंग ऑपरेशन की खबर फैलने के बाद बीसीसीआई ने अपनी ओर से चेतन पर कोई दबाव नहीं डाला, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने चयन समिति की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसे टीम का संयुक्त फैसला माना गया। और जब बात इस मुकाम तक पहुंची तो चेतन के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं था. इसके साथ ही बीसीसीआई ने शिव सुंदर दास को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है।

bcci team india चेतन शर्मा Chetan Sharma