Chetan Sharma की वजह से बर्बाद हुआ इन 5 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया को जिता सकते थे वर्ल्ड कप

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Chetan Sharma की वजह से बर्बाद हुआ इन 5 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया को जिता सकते थे वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम का सफ़र सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया. ऐसे में उम्मीद थी की बोर्ड कड़ा कदम उठा सकता है और बीते शुक्रवार बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है.

रिपोर्ट की माने तो चेतन शर्मा  (Chetan Sharma) को निकालने का बड़ा कारण सीधे तौर पर खिलाड़ियों का गलत चयन भी माना जा रहा है. ऐसे में चलिए आज बात करते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनको अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद चेतन शर्मा ने लगातार नज़रअंदाज करते हुए उनका करियर खराब किया है.

1. राहुल त्रिपाठी

publive-image

टीम इंडिया के लिए जहां पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने के साथ-साथ फ्लॉप खिलाड़ियों को भी लगातार मौका दिया जा रहा है। लेकिन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने, आज भी डेब्यू का इन्तजार कर रहे मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद  नज़रअंदाज किया गया है.

राहुल ने साल 2017 में आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपर जाइनट्स के लिए अपने डेब्यू किया था. अपने पहले ही सीज़न में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद से हर सीज़न में उन्होंने कम मौका मिलने के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले साल 2022 में राहुल ने 37 से ज्यादा की औसत से 413 रन बनाये जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया.

कुछ सीरीजों में दल में जगह तो मिली मौका मिला लेकिन राहुल आज भी प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के लिए तरसते नज़र आ रहे हैं. मौजूदा समय में चल रही विजय हजारे ट्राफी में भी राहुल महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में 114 के एवरेज से 344 रन बना चुके है जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

कई खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद चेतन शर्मा ने उनको मौका दिया जिस वजह से राहुल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को लगातार सिर्फ मैदान के बाहर ही बैठने का मौका मिलता रहा ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर चेतन शर्मा चयन समिति का हिस्सा नहीं होते तो राहुल का डेब्यू का इन्तजार इतना लम्बा नहीं होता.

2. कुलदीप यादव

Chetan Sharma

भारतीय टीम के लिए साल 2017 में अपना डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव एक समय पर टीम के टेस्ट और वनडे टीम के लिए नियमित सदस्य के तौर पर लगभग कर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते थे. भारतीय धरती पर उन्होंने कई मौकों पर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके जीत भी दिलवाई. भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके कुलदीप यादव का करियर साल 2020 के शुरुआत तक अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

बता दें साल 2020 में ही चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने चयनकर्ता के पद पर काम करना शुरू किया था. कुलदीप यादव आईपीएल 2022 में कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम में उनका चयन हमेशा ही किसी विकल्प के तौर पर किया गया.

कुलदीप यादव ने अभी तक आईपीएल के 59 मुकाबलों में 61 विकेट अपने नाम किये है जिसमें साल 2020 और 2019 में काफी कम मैचों में मौका दिया गया था. साल 2017 से 2019 तक टीम के लगभग हर मैच में गेंदबाज़ी करने वाले कुलदीप पिछले दो साल से टीम में जगह बनाने को लेकर तरसते नज़र आ रहे है.

3. पृथ्वी शॉ

publive-image

टीम इंडिया के लिए साल 2018 में अपना डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अगला वीरेंद्र सहवाग माना जा रहा था. शॉ ने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में शानदार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया था. उन्होंने पहले टेस्ट 134 और 70 रन पारी खेली थी.

लेकिन शानदार शुरुआत के बाद भी पृथ्वी को लगभग 1.5 साल बाद टीम के लिए न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने का मौका मिला. पृथ्वी ने उस सीरीज में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन एक बार फिर उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया. रिपोर्ट्स आई की शॉ को फिटनेस की वजह से ड्राप किया गया था लेकिन अपनी फिटनेस पर काम करने के बाद भी शॉ अभी तक अपने लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए है.

आईपीएल में शॉ ने साल 2021 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके साल 2022 में भी वो अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गये. शॉ का घरेलु प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 11 शतक सहित 36 मैचों में लगभग 50 की औसत से 3084 रन बनाये है जबकि लिस्ट ए में भी 49 मैचों में उनके बल्ले से 8 शतक के साथ 53.76 की औसत से 2473 रन निकले है. इतने बेहतरीन आंकड़ों के बावजूद शॉ को हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी एक बार फिर नहीं चुना गया जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों के आराम के चलते युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता था.

4. खलील अहमद

publive-image

भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ की तलाश रही है. भारत की तलाश खलील अहमद (Khaleel Ahmad) के तौर पर खत्म होती दिख रही थी लेकिन एक बार फिर सेलेक्टरों की नज़रअंदाज़ी के चलते खलील अहमद का करियर अभी पटरी पर आ ही नहीं पाया. साल 2018 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले खलील ने वनडे और टी20 फॉर्मेट खेले है.

साल 2018 में उन्होंने लगभग कर मुकाबले में भारत के लिए विकेट चटकाए है. फिर चाहे बात करे वनडे की या टी20 की उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी के साथ-साथ कप्तान को नियमित विकेट भी चटका कर दिए. साल 2019 में अपना आखरी मुकाबला खेलने वाले खलील को चेतन शर्मा के चयनकर्ता बनने के बाद एक भी बार टीम में वापसी का मौका नही मिला है.

खलील की जगह पर कई अन्य युवाओ को मौका मिला जो खराब प्रदर्शन के चलते टीम में आये और चले गये लेकिन खलील को एक बार भी दोबारा नीली जर्सी पहनने को नहीं मिली. आईपीएल की बात करे तो आईपीएल 2022 में खलील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 16 विकेट अपनें नाम किये. दिल्ली की जीत में उनका अहम योगदान रहा था लेकिन अभी भी उनके लिए टीम में जगह नहीं बन पायी. ऐसे में अब उम्मीद है की चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के लगातार नज़रअंदाज किये जाने के बाद खलील अहमद शायद भारत के लिए जल्द ही मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते है.

5. शिखर धवन

shikhar dhawan

इस लिस्ट में एक और सलामी बल्लेबाज़ अपनी जगह बनाता है जिसका नाम है शिखर धवन. मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर धवन का करियर में भी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की सिलेक्शन के चलते काफी गिरावट देखने को मिली है. एक समय पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर तीनों ही फॉर्मेट खेलने वाले शिखर अब कई महीनों से टीम से दूर चल रहे है.

धवन के आंकडें देखे तो हमेशा ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है. भारत के लिए 34 टेस्ट, 161 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने वाले धवन ने पिछले एक साल में ज्यादातर सिर्फ वनडे मैच ही खेले है. चेतन शर्मा के सेलेक्टर बनने के बाद से ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टेस्ट और टी20 दोनो ही फॉर्मेट में जमकर नज़रअन्दाजी हो रही है. साल 2021 में धवन ने सिर्फ 3 टी20 मैच और साल 2020 में सिर्फ 6 टी20 मैच ही खेले है. इन 9 मैचों में उन्होंने 5 बाद 30 का आंकड़ा पार करते हुए 3 अर्धशतक लगाये है.

लेकिन इसके बावजूद शिखर धवन के नाम पर वर्ल्ड कप के लिए चर्चा तक नहीं की गयी. केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते युवा खिलाड़ियों को मौका देने का हवाला देते हुए चेतन ने धवन को टी20 फॉर्मेट में एक दम किनारे पर खड़ा कर दिया. ऐसे में धवन के करियर पर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की नज़रअंदाजी का बड़ा असर पड़ा है.

shikhar dhawan Rahul Tripathi Chetan Sharma