आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ डेब्यू करते हुए युवा गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan sakariya) ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए सकारिया ने अपना पहला शिकार टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को बनाया. उनकी यॉर्कर गेंदे बल्लेबाज को काफी परेशान करती हुई दिखाई दीं.
इस लीग में उनके खेलने का सपना तो पूरा हुआ ही. इसके साथ ही उन्होंने हर किसी का ध्यान गेंदबाजी के जरिए अपनी तरफ खींच लिया. इस रिपोर्ट में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे. जिसके दम पर वो आने वाले समय में वो टीम इंडिया (Team India) के भविष्य बन सकते हैं.
बांए हाथ का तेज गेंदबाज सकारिया के लिए अच्छी बात
घरेलू क्रिकेट से चर्चाओं में आने वाले सकारिया ने पहली बार आईपीएल डेब्यू करते हुए पंजाब के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. 3 विकेट चटकाते हुए उन्हें अपनी बेहतरीन फिल्डिंग से भी फैंस और खिलाड़ियों का दिल जीत लिया. चेतन बाए हांथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. यह टैलेंट उनके क्रिकेट करियर के लिए सबसे खास है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि टीम इंडिया लंबे वक्त से एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश में है, जो बांए हाथ से कमाल की गेंदबाजी करता हो.
यदि भारतीय टीम चेतन सकारिया (Chetan sakariya) की तरफ नजर दौड़ाए तो वो जहीर खान और नेहरा जैसे गेंदबाजों की कमी पूरा कर सकते हैं. राजस्थान को भी एक ऐसे ही गेंदबाज की सख्त जरूरत थी. क्योंकि काफी वक्त से टीम में तेज गेंदबाजी की समस्या रही है. यदि सकारिया अपने इसी फॉर्म के दमखम को आने वाले मुकाबलों में भी दिखा पाने में सक्षम साबित होते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब बीसीसीआई चयनकर्ता का ध्यान उनकी तरफ होगा.
डेथ ओवर में कमाल दिखाने का दम रखते हैं सकारिया
चेतन सकारिया (Chetan sakariya) इसलिए भी टीम इंडिया के भविष्य की दृष्टि से देखे जा सकते हैं. क्योंकि डेथ ओवर में भी वो कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं. इस उदाहरण को उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में पेश कर दिया है. पंजाब ने जिस मैच में 221 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया उस मैच में सकारिया ने 4 ओवर में गेंदाबजी करते हुए केवल 31 रन दिए थे और 3 विकेट भी चटकाए थे.
डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए उन्होंने तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल को तो पवेलियन का रास्ता दिखाया ही था. इसके साथ झाय रिचर्डसन को भी आउट किया था. 23 साल के सकारिया अपने इस शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनमें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की काबिलियत साफ देखी जा सकती है.
घरेलू क्रिकेट में सकारिया कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन
चेतन सकारिया (Chetan sakariya) घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं और 41 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021) में भी तहलका मचाते हुए देखा गया था. 5 मैच में गेंदबाजी करते हुए सकारिया ने 12 विकेट चटकाए थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चेतन तेज गेंदबाज के तौर पर घरेलू पिचों पर जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं.
यहां तक कि इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि, उनमें वो सारे टैलेंट छिपे हैं, जो एक तेज गेंदबाज में होने की जरूरत होती चाहिए. बस उन्हें मौका देने जरूरत है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर जल्द ही सकारिया भारतीय टीम में देखने को मिल सकते हैं.