गुमनाम हो चुके इस खूंखार गेंदबाज की 3 साल बाद होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी, नाम सुनकर ही कांपते हैं बल्लेबाज
By Alsaba Zaya
Published - 23 Jun 2024, 06:07 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम में हर साल कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर मेन इन ब्लू के लिए सालों साल खेलते हैं, जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो चंद मैच खेलकर गुमनामी की दुनिया में चले जाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे गेंदबाज़ की, जो टीम इंडिया (Team India) से कुछ मैच खेलने के बाद गायब हो गया. हालांकि अब इस खिलाड़ी को एक बार फिर से भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
Team India में होगी वापसी
- हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम की ओर से केवल 1 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ चेतन साकरिया (Chetan Sakariya)की, जिनकी वापसी एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में हो सकती है.
- सकारिया को साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर चुना गया था. उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलने का मौका मिला. लेकिन सकारिया इसके बाद कभी भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.
- उन्होंने इस सीरीज़ में अपनी तेज़ गति से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया था. हालांकि अब एक बार फिर साकरिया की वापसी भारतीय टीम में हो सकती है.
इस सीरीज़ में मिल सकता है मौका
- फिलहाल भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. टीम इंडिया के सभी मुख्य खिलाड़ी इन दिनों वेस्टइंडीज़ में है. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.
- सीरीज़ का आगाज़ 6 जुलाई से होना है, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए सकारिया को भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है.
- उनके अलावा भी कई खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, जो कई सालों से भारतीय टीम से दूर हैं.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
- साकरिया ने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से एक मैच में भाग लिया था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 2 सफलता मिली थी.
- भारत के लिए खेले गए 1 वनडे मैच में साकरिया ने 2 विकेट झटके हैं, जबकि 2 टी-20 मैच में इस गेंदबाज़ को 1 विकेट मिला है.
- हालांकि अब 2 साल बाद साकरिया को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद है. इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी गति और स्विंग से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है.