Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैप्टेंसी में कई खिलाड़िया का टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है. वहीं हार्दिक पांड्या के (Hardik Pandya) नेतृत्व में लगतार टी20 सीरीज में डेब्यू करने को मौका मिला है. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित-हार्दिक की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा डेब्यू करने का मौका मिला. जबकि ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट खेला. लेकिन एक युवा प्लेयर है, जिसे सिर्फ 3 मैच ही खिलाकर रोहित-हार्दिक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Rohit Sharma और हार्दिक की कप्तानी में वापसी के पड़े लाले
टीम इंडिया के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के लगातार मौके मिल पाना मुश्किल होता है. यही वजह कि खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं. तब से कई प्लेयर्स टीम इंडिया में एंट्री मिल चुकी है. मगर कुछ प्लेयर को हिटमैन की कप्तानी में बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा है.
इस लिस्ट में युवा प्लेयर चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का नाम सबसे पहले आता है. सकारिया ने साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला था. लगभग 2 होने जा रहे हैं. हार्दिक-रोहित की कप्तानी में चेतन को चांस नहीं पाया है. बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस खिलाड़ी को वापसी कर पाना मुश्किल हो रहा है.
चेतन सकारिया के पिता हैं टैंपो ड्राइवर
चेतन सकारिया अकारिया गुजरात राज्य के भावनगर से 15 किमी दूर स्थित वर्तेज नामक गांव के रहने वाले हैं. वह मध्य क्रम परिवार से आते हैं. उनके घर की आर्थिक हालाक ठीक नहीं थे. क्योंकि उनके पिता खानजीभाई एक टेम्पो चालक थे. हालांकि साल 2021 में उनके पिता कोरोना की गिरफ्त में आ गए. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि उनके घर में टेलिविजन नहीं हुआ करता था. वह मैच देखने को लिए पड़ोस के घर में जाया करते थे. लेकिन चेतन सकारिया क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा तो लोग आज उन्हें टीवी पर देखते है.
ऐसा रहा Chetan Sakariya का करियर
टीम इंडिया के बांए हाथ के गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. इस सीरीज में सकारिया ने अच्छी गेंदबाजी की थी. इस दौरे पर इस युवा तेज गेंदबाज को 1 ODI खेलने का मौका मिला. जिसमें 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि टी20 प्रारुप में 2 मैच खेले. जिसमें 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.