6 महीने के अंदर चेतन सकरिया की बदल गयी पूरी जिन्दगी, फर्श से अर्श तक पहुंचने का ऐसा रहा सफर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
गौतम गंभीर ने चमकाई टैंपो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, IPL 2024 ऑक्शन में मोटी रकम लेकर KKR हुआ शामिल

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रही लिमिटेड ओवर की सीरीज में सभी युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल चुका है. इनमें चेतन सकारिया (chetan sakariya) का भी नाम शामिल है, जिन्हें अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया था. उनके इस सफर की शुरूआत आईपीएल में नेट बॉलर के तौर पर हुई थी. लेकिन, महज 6 महीने के अंदर उनकी किस्मत का ऐसा पिटारा खुला, जिसकी शायद उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी. इस रिपोर्ट में हम उनके इसी क्रिकेट सफर की शुरूआत के बारे में बात करने जा रहे हैं.

23 वर्षीय तेज गेंदबाज की बदली किस्मत

chetan sakariya-career

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मैनेजमेंट ने कुल 5 युवा भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था. इस लिस्ट में संजू सैमसन, नितीश राणा, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौथम और चेतन सकारिया (chetan sakariya) का नाम शामिल था, जो इन सभी में सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिला है.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करने वाले 23 वर्षीय ये युवा तेज गेंदबाज लगातार चर्चाओं में है. यह साल उनके करियर के बेहद शानदार रहा. पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने उतरे इस छोटे कद के गेंदबाज ने दिग्गजों के दिल में भी जगह बना ली. महज 6 महीने के अंदर घरेलू टूर्नामेंट से उन्होंने सीधे अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट की टिकट कटवा ली.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

publive-image

आईपीएल 2020 में उन्होंने आरसीबी में बतौर नेट बॉलर खेलना शुरू किया था. इसके बाद उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए आईपीएल 2021 ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में शामिल किया था. इतना ही नहीं उन्हें खेलने का भी मौका मिला था. टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे. अपने इसी प्रदर्शन की वजह से वो बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजर में आए थे.

टी20 स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (chetan sakariya) फरवरी में नीलामी के बाद से ही चर्चाओं में थे. आईपीएल 2021 में राजस्थान की ओर से प्लेइंग 11 में मिले मौके को उन्होंने सही तरीके से भुनाया और अब टीम इंडिया के की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सौराष्ट्र के लिए उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 35 विकेट चटकाए हैं.

ऑक्शन 2021 के 6 महीने के अंदर बदल गई किस्मत

publive-image

लिस्ट ए में उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. तो वहीं 15 फर्स्ट क्लास मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 41 खिलाड़ियों का शिकार किया है. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में बुलंदियों को छू लिया है. श्रीलंका के खिलाफ  ODI में डेब्यू करने के बाद उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद टी20 सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करते हुए उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल 2021 के ऑक्शन के 6 महीने के अंदर चेतन सकारिया (chetan sakariya) की पूरी जिंदगी बदल गई है.

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021 चेतन सकारिया