बुरे वक्त में टूट जाना बहुत ही आसान होता है, लेकिन जो उस बुरे वक्त में तपता है निखरता है, उसे मुकाम हासिल जरूर होता है। ये बाते सुनने या कहने वाली ही नहीं हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने। असल में गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और उसमें चेतन सकारिया को कॉल-अप अर्जित हुआ। फैसला चौका देने वाला जरुर है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा मौका है।
Chetan Sakariya ने जनवरी में भाई को खोया
जिंदगी में परिवार से बढ़कर शायद ही किसी के लिए कोई अहमियत रखता हो और जब परिवार का एक भी सदस्य छोड़कर जाता है, तो खुद को संभालना मुश्किल होता है। लेकिन सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज Chetan Sakariya ने 5 महीनों के भीतर अपने भाई व पिता को खो दिया।
जब सकारिया जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे, तब उनके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने उन्हें उस वक्त ये बात नहीं बताई, ताकि वह अपने खेल पर फोकस कर सकें। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब भी वह परिवारवालों से छोटे भाई से बात कराने को कहते थे, तो वह कुछ ना कुछ कहकर टाल दिया करते थे।
4 महीने बाद गुजर गए पिता
भगवान भी ना जाने Chetan Sakariya की किस तरह की परीक्षा लेना चाहता था। भाई के आत्महत्या के सदमे से उबरकर सकारिया ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीता, लेकिन आगे तो कुछ और ही लिखा था। भाई की मौत के 4 महीने बाद ही उनके पिता की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई।
उन्होंने 5 महीनों के भीतर दो सबसे करीबी लोगों को खो दिया। इस बार सकारिया आईपीएल 2021 में खेल रहे थे और इसी दौरान उनके पिता भावनगर में कोरोना संक्रमित हो गए। कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया।
डेब्यू का मिल सकता है मौका
गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में Chetan Sakariya को भारतीय टीम से कॉल-अप अर्जित हुआ है। ये युवा खिलाड़ी के लिए बड़ा दौरा हो सकता है। दरअसल, वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वह भुवनेश्वर का साथ दे सकते हैं। बता दें, आईपीएल 2021 के शुरुआती 7 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए सकारिया ने गेंदबाजी से प्रभावित किया। जहां, उन्होंने 31.71 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए हैं।