भरी जवानी में ही दांव पर लगा टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक का शुरू होते ही खत्म हुआ सफर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भरी जवानी में ही दांव पर लगा Team India के इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक का शुरू होते ही खत्म हुआ सफर

Team India: भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी युवा खिलाड़ियों पर मेहरबान है, जो खिलाड़ी छोटे मंच पर लगातार अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं. हालांकि 2 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका इंटरनेशनल करियर शुरू होते ही खत्म हो गया. इन 2 खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया (Team India)में मौका नहीं मिल रहा है.

Team India में नहीं मिल रहा है मौका

  • बदलाव के दौर से गुज़र रही भारतीय टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी कमबैक किया जा रहा है. वहीं टीम में नए खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं.
  • हालांकि टीम इंडिया में तेज़ गेंदबाज़ चेतन सकारिया और उमरान मलिक को मौका नहीं दिया जा रहा है. ये खिलाड़ी भारत के लिए कुछ ही मैच खेलने के बाद गायब हो गए.
  • कभी इन दोनों गेंदबाज़ को भारतीय टीम में भविष्य के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन अब लगता है कि इन खिलाड़ियो की वापसी टीम में नहीं हो पाएगी.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • उमरान ने अपनी पहचान तेज़ रफतार की वजह से बनाई थी. उनकी तेज गति गेंदबाज़ी के बड़े-बड़े बल्लबाज़ परेशान दिखते थे. लेकिन खराब लेंथ लाइन के कारण उमरान को टीम इंडिया से दूर होना पड़ा.
  • वहीं चेतन सकारिया ने भी स्विंग गेंदबाज़ी के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. उमरान को आईपीएल 2024 में एसआरएच की ओर से अधिक मौका नहीं मिल सका.
  • उन्होंने खेले गए 1 मैच में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया, जबकि सकारिया को आईपीएल 2024 में खेलना का मौका नहीं मिला. उन्होंने साल 2024 में आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी में खेला, जहां पर उन्होंने 5 विकेट लिया था. इसके बाद वो आईपीएल 2024 में खेलते हुए नज़र नहीं आए.

ऐसा रहा है इंटरनेशल करियर

  • भारत के लिए 10 वनडे मैच खेलते हुए उमरान मलिक ने 13 विकेट अपनी झोली में डाला, जबकि 8 टी-20 मैच में इस गेंदबाज़ ने 11 विकेट झटके.
  • वहीं चेतन सकारिया ने भारत के लिए 1 वनडे मैच में 2 विकेट हासिल किया, जबकि 2 टी-20 मैच में उन्होंने 1 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

team india Umran malik