RCB vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, रजत पाटीदार ने स्टार गेंदबाज को ड्रॉप कर इस खिलाड़ी को दिया मौका

Published - 03 May 2025, 07:04 PM | Updated - 03 May 2025, 07:16 PM

RCB Vs CSK 2

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से भिड़ंत जा रही है। मौजूदा संस्करण में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने आई हैं। जहां एक तरह एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम अपनी पिछली शिकस्त का बदला लेने की फिराक में होगी, तो वहीं आरसीबी की नजरें अपनी आठवीं जीत पर टिकी होगी। मैच (RCB vs CSK) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि सीएसके के पक्ष में गिरा और एमएस धोनी ने गेंदबाजी का चयन किया।

RCB का खेल बिगाड़ना चाहेगी CSK

Rcb Ipl 2025

रजत पतिदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है। दस में से सात मैच जीतकर आरसीबी प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देने के बाद बेंगलुरु प्लेऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, एमएस धोनी एंड कंपनी इस मैच (RCB vs CSK) को जीतकर मेजबान टीम का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। हालांकि, पांच बार चैंपियन टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दस में से दो मैच जीतकर चेन्नई पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर काबिज है।

CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से टक्कर होने वाली है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे आधे घंटे पहले टॉस के लिए रजत पाटीदार और एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर सीएसके ने गेंदबाजी का चयन किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस मैच के लिए बेंगलुरु ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। जोस हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को मौका दिया गया है।

RCB vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें: GT से हार के बावजूद प्लेऑफ में SRH के जाने के खुले हैं रास्ते, बस अब करना होगा Pat Cummins को मात्र ये काम

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे टीम में खत्म हो रहा है Rohit Sharma के इस चेले की दादागिरी, अब बना रहता है भीगी बिल्ली, प्लेइंग-XI में भी जगह मिलना मुश्किल

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर