CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस के 2 सबसे बड़े मैच विनर बाहर
Published - 23 Mar 2025, 01:41 PM

Table of Contents
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। चेन्नई के गढ़ चेपोक में मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) का सामना करने जा रही है। एक मैच का बैन झेलने की वजह से कप्तान हार्दिक पंड्या इस भिड़ंत का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले (CSK vs MI) की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋतुराज गायकवाड को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसे जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
कप्तान के बिना उतरेगी मुंबई इंडियंस
23 मार्च को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जहां दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई, तो वहीं शाम को मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए तैयार है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। पिछले सीजन में धीमी ओवर-रेट के कारण एमआई के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक मैच के लिए बैन झेलना पड़ा है। उनकी अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए।
ऋतुराज गायकवाड ने किया गेंदबाजी का चयन
जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा, जिसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने गेंदबाजी का चयन करते हुए मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विदेशों खिलाड़ियों को मौका दिया है। नूर अहमद, नेथन एलिस, सैम करण और रचीन रवींद्र अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब हुए। जबकि मुंबई इंडियंस के दो मैच विनर CSK vs MI मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें शुरुआती मैच से बाहर रहना पड़ेगा।
CSK vs MI मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है मुंबई-चेन्नई की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रायन रिकलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मींज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने बढ़ाई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन, SRH के खिलाफ प्लेइंग-XI से हुए बाहर, फिटनेस पर आई नई अपडेट
Tagged:
CSK vs MI IPL 2025 Suryakumar Yadav hardik pandya