IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के तीन क्रिकेटर जो पंजाब के खिलाफ साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

author-image
पाकस
New Update
रविंद्र जडेजा का उदाहरण पेश करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया, नई 2 IPL टीमें कैसे चुन सकती हैं कप्तान

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का कुछ समय से हाल बुरा है. पिछले सीजन में सातवें नंबर पर रहने वाली चेन्नई की शुरुआत इस बार भी हार से ही हुई है. पहले मैच में उसे दिल्ली से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वैसे तो इस बार चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के मुख्य आकर्षण हैं.

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कप्तान धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है. ऐसे में चेन्नई और खुद धोनी भी इस आईपीएल में कमाल दिखाना चाहेंगे. चेन्नई का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के साथ होगा. सीएसके में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो कल पंजाब के खिलाफ गेम चेंजर हो सकते हैं.

ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के वो खिलाड़ी

1. सैम करन (Sam Curran)

सैम Chennai Super Kings

पिछले तीन साल से Chennai Super Kings की तरफ से आईपीएल का हिस्सा और अभी तक 24 मैच खेल चुके सैम करन के नाम 23 विकेट हैं. यही नहीं आईपीएल में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकल चुके हैं. हाल में भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नाबाद 95 रन की पारी को कौन भूल सकता है. यह खिलाड़ी लगातार बेहतरीन आलराउंडर बनता जा रहा है. 2020 में 13 विकेट अपने नाम करने वाला यह खिलाड़ी किसी भी बल्लेबाज को छकाकर विकेट झटक सकता है. पंजाब के बल्लेबाजों को इनसे बचकर रहना होगा.

2. रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रवीन्द्र जडेजा

इस लिस्ट में दूसरा नाम रवीन्द्र जडेजा का है. जडेजा ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्कि भारतीय टीम के भी सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. दिल्ली के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे. आईपीएल में 185 मैच खेल चुके जडेजा ने अभी तक बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन किया है. उनके नाम एक अर्धशतक के साथ 2185 रन के साथ ही 114 विकेट भी दर्ज हैं. पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में पूरी टीम की नजरें इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी.

3. मोईन अली (Moeen Ali)

मोईन अली 

6 फुट लंबे इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली पर भी पंजाब किंग्स के खिलाफ Chennai Super Kings के होने वाले मैच में नजर रहेगी. 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में पदार्पण करने वाले अली ने कुल 34 टी20 के साथ ही 20 आईपीएल मैच भी खेले हैं. अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली मोईन का आईपीएल ने स्ट्राइक रेट बढ़ जाता है. यहां वो 157.53 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बना चुके हैं. यही नहीं 10 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं. अली अब एक बल्लेबाजी हरफनमौला के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स सैम करन आईपीएल 2021