आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) समेत सभी फ्रेंचाजियों ने अपने रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बड़े खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. जिन्हें फ्रेंचाजियों ने नीलामी का रास्ता दिखा दिया है. यानी कि इस बार मेगा ऑक्शन में काफी रोमांच देखने को मिलने वाला है.
इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुई 2 नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) की वजह से ये ऑक्शन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. बात करें सीएसके की तो नियम के मुताबिक चेन्नई ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें कप्तान एमएस धोनी, मोईन अली, गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम के कई प्रतिभाशाली ऑक्शन में पहुंच गए हैं.
हालांकि ऑक्शन में सीएसके की अपने ऐसे खिलाड़ियों पर नजरें बनी होंगी जिसे किसी भी तरह से फ्रेंचाइजी नीलामी के जरिए उन्हें अपनी टीम से दोबारा जोड़ना चाहेंगी. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी.
फाफ डु प्लेसिस
इस लिस्ट में पहला नाम सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) का आता है जिन्होंने पिछले ही सीजन में टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं और टीम को चौथा खिताब दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की थी. डु प्लेसी उन बल्लेबाजों में आते हैं जो क्रीज पर टिकने के बाद विरोधी टीमों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. पिछले साल उन्होंने कुछ इसी तरह से अपने खेल का प्रदर्शन किया था. गायकवाड़ के बाद 14वें सीजन में डु प्लेसी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
उन्होंने हर मैच में टीम को बुरी स्थिति से निकाला और सीएसके के लिए रन भी बटोरे थे. पिछले सीजन में उन्होंने चेन्नई की ओर से 16 मैच में 45.21 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 633 रन बनाए थे और इतना ही नहीं ऑरेंज कैप जीतने से डु प्लेसी सिर्फ 2 रन पीछे रहे गए थे. उनके इस प्रदर्शन को फ्रेंचाइजी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी.
मेगा ऑक्शन में किसी भी तरह से चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) फाफ डु प्लेसी को अपनी टीम में दोबारा शामिल करने के लिए हर कोशिश करेगी. क्योंकि वो टीम के लिए तुरूप का इक्का हैं जो कभी भी गेम को पलट सकते हैं.
सुरेश रैना
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) का आता है जो चेन्नई के साथ काफी लंबे अरसे से जुड़े हैं. उन्होंने टीम को कई बार चैंपियन बनाने में अपने बल्ले से भूमिका निभाई है. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. लेकिन, बाकी के सीजन में उन्होंने अपने फ्रेंचाइजी के लिए जमकर रन बनाए हैं.
हालांकि इस समय सीएसके ने उन्हें रिलीज की लिस्ट में डाला है. यानी मेगा ऑक्शन में रैना की लंबे वक्त बाद मौजूदगी होगी. पिछले साल सीएसके की ओर से रैना को कुल 12 मैच में खेलने का मौका मिला था. लेकिन, उनका बल्लेबाजी औसत बेहद खराब रहा था. जबकि इससे पहले 13वें सीजन में वो निजी कारणों वजह से वापस भारत लौट आए थे.
इसके अलावा कुछ सीजन को छोड़कर उन्होंने टीम के लिए काफी रन बटोरे हैं. रैना धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में आते हैं और सीएसके भी इस बात से परिचित है कि वो टीम के टैलेंडेट खिलाड़ियों में आते हैं इसलिए उन्हें एक खराब सीजन की वजह से जज नहीं करना चाहेगी. ऐसे में ये कह सकते हैं कि मेगा ऑक्शन में फइर से चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उन्हें हर हाल में अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी.
ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम सीएसके टीम के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का आता है, जो एमएस धोनी के चहेते खिलाड़ियों में भी आते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेम चेंजर भी बन जाते हैं. उनकी यही खूबी टीम में उन्हें लगातार बरकरार रखती रही है. लेकिन, इस समय वो रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
ड्वेन ब्रावो को पिछले साल कुल 11 मैच में खेलना का मौका मिला था. 11 मुकाबले में 7 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए थे. गेंदबाजी औसत 18.78 का रहा था. इसके अलावा उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 261.11 का था. भारत में ब्रावो का एक अलग ही क्रेज है उन्हें भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट में बेहद पसंद करते हैं और सपोर्ट भी करते हैं.
इसके अलावा ब्रावो डेथ ओवर में भी विकेट निकालने की काबियलियत रखते हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस तेज गेंदबाज को भले ही सीएसके ने रिलीज कर दिया है. लेकिन, उन्हें दोबारा अपनी टीम से जोड़ने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) हर हाल में कोशिश करेगी.