विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी छोड़ अब इस टीम के लिए आईपीएल खेल सकते है डिविलियर्स

Published - 14 Jul 2018, 06:11 AM

खिलाड़ी

दुनिया भर में 360° डिग्री के नाम से मशहूर ए बी डिविल्लिर्स ने क्रिकेट दुनिया को अलविदा कह फैंस को सकते में ला दिया था। डिविल्लिर्स मैदान के किसी भी कोने में छक्का मारने की काबिलियत रखते है।

बल्लेबाज के साथ-साथ वो एक बेहतरीन फील्डर भी है। हालही में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस क्लब ट्विटर पेज होल्डर ने बड़े व्यंग्यात्मक तरीके से डिविलियर्स की बात पोस्ट कर उनके लिए चेन्नई के इन्ट्रेस्ट को दिखाया है।

किस बात पर आईपीएल चैंपियंस चेन्नई की गई ट्रोल?

Pic credit: Getty images

सीएसके फैंस क्लब ने ऑफिसियल ट्विटर पेज पर एबी डिविलियर्स के द्वारा कही गई बात पोस्ट की है।
डिविलियर्स कहते है

"मैं कुछ सालों के लिए आईपीएल खेलता रहूंगा और में टाइटंस के लिए खेलूंगा। ताकि कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद कर पाऊं। लेकिन अभी आगे की कोई सही प्लानिंग नहीं की है। मैं इन बातों को ज्यादा दिनों तक नहीं कह पाऊंगा।"

सीएसके फैंस क्लब के इस व्यंग्यात्मक पोस्ट पर डिविलियर्स के बातों को ले चेन्नई फैंस ट्विटर होल्डर को अपने तरीके से ट्रोल कर बात समझाते दिखे। इस साल आईपीएल में चेन्नई 30+ अनुभवी खिलाड़ियों में रुची दिखाती दिखी थी, उसी को ले फैंस चेन्नई को ट्रोल कर रहे है।

Pic credit: Getty images

किसी ने कहा की इनके उम्र के खिलाड़ियों को चेन्नई मौका देती है । टीम में जगह के लिए 30+ होना जरूरी है और डिविलियर्स तो 34 के है। उन पर पिला रंग डाला जाए।

अभी आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेलते है डिविल्लिर्स

Pic credit: Getty iamges

इन बात को छोड़ आपको ये भी बता दे कि 2018 आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में डिविलियर्स बैंगलोर के लिए खेले। 11 इनिंग्स में उन्हें ने 480 रन बनाए। अन्तराष्ट्रीय सफर को अलविदा कहने के बाद अब साउथ अफ्रीका के लिए उनकी जगह भरना आसान चुनौती नहीं।

Tagged:

MS Dhoni chennai super kings royal challengers banglore IPL-2018
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.