आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई मंगलवार को खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने 15 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। सीएसके को सेमीफाइनल में जीत दिलाने वाला गेंदबाज ही चोटिल हो गया है, जिसने फैंस की भी चिंता बढ़ा दी है।
गुजरात की पारी के दौरान चोटिल हुआ चेन्नई का मैच विनर
दरअसल दीपक गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान दर्द से कराहते नजर आए थे। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच का आखिरी कैच लेने के बाद दीपक चाहर मैदान पर थोड़ा लड़खड़ाते नजर आए। हालांकि मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर उनके पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।
चोट के चलते आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे दीपक
आपको बता दें कि पिछले साल दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस साल भी चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेले हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में वापसी करते हुए लीग के 17वें मैच में वह फिर से चोटिल हो गए थे। दीपक चाहर मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत थी। ऐसे में जब दीपक चाहर को गुजरात के खिलाफ थोड़ा लड़खड़ाते देख एक बार फिर टीम की टेंशन बढ़ गई.
सीएसके ने आईपीएल में 10वी बार फाइनल में जगह बनाई
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सीएसके की टीम ने गुजरात को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि अब देखना होगा कि फाइनल में टीम का सामना किससे होगा।