चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, 17 साल के इस युवा खिलाड़ी को दिया मौका
Published - 14 Apr 2025, 06:12 PM

Ruturaj Gaikwad : चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के दौरान बड़ा झटका लगा था. इंजरी के चलते कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बाहर हो गए थे. जिसके चलते वह 18वें सीजन में सीएसके का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिसके बाद से ही गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट पर सभी निगाहें टिकी हुई थी. अब सीएसके ने इस राज से पर्दा उठा दिया. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर गेंदबाज ऐडम जेम्पा इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने कर्नाटका के इस 21 साल के युवा खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल किया.
CSK ने 17 साल के इस खिलाड़ी को चुना Ruturaj Gaikwad का रिप्लेसमेंट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/o3R5iNHlVL5Zc36gmwQb.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोट के चलते IPL 2025 के सीजन से बाहर हो गए हैं. लेकिन, अब उनके रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर दिया गया है. फेंचाइजी ने गायकवाड़ की जगह 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को शामिल किया.
आयुष म्हात्रे दाएं हाथ के बल्लेबाज है और लेगब्रैक गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. बता दें कि म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. आयुष म्हात्रे के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट की 7 पारियों में 65.42 की औसत से 458 रन दर्ज है. जबकि लिस्ट ए में 7 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं
कर्नाटका का ये खिलाड़ी एडम ज़म्पा की लेगा जगह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एडम ज़म्पा (Adam Zampa) को IPL 2025 में शामिल किया था. उन्होंने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, इस सीजन हैदराबाद के लिए ज्यादा किफायती साबित नहीं हुए हैं. इस सीजन लखनऊ और राजस्थान के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें काफी महंगे साबित हुए और 2 विकेट ही अपने नाम कर सके.
लेकिन, जाम्पा दुर्भाग्यपूर्ण चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब हैदराबाज की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर दिया है. SRH ने एडम ज़म्पा के की जगह कर्नाटका के 21 साल के रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) को शामिल किया है. बता दें कि कि स्मरण घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं.
जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैचों की 10 पारियों में 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 203 रनों का दोहरा शतक भी देखने को मिला. जबकि लिस्ट ए में 10 मैचों की 7 पारियों में 72 की औसत से 433 रन बनाए हैं. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
CSK pick Ayush Mhatre as injury replacement for Ruturaj Gaikwad, SRH sign Smaran Ravichandran for the injured Adam Zampa
Details 🔽 | #TATAIPL | @ChennaiIPL | @SunRisers
Tagged:
Adam Zampa SRH csk IPL 2025 Ravichandran Smaran Ruturaj Gaikwad