CSK-RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन! या गेंदबाज बनेंगे बल्लेबाजों का काल, यहां देखें वेदर और पिच रिपोर्ट

Published - 27 Mar 2025, 12:58 PM

CSK vs RCB Pitch Report

CSK vs RCB: शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 8वां मुकाबला येलो आर्मी के गढ़ चेपॉक में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने केकेआर को पस्त किया था तो चेपॉक के मैदान पर सीएसके से भिड़ने आई एमआई को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां आई हैं, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच को जीतकर कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में बढ़त बनाने में सफल रहती है। हालांकि, उससे पहले चलिए जानते हैं कि चेपॉक का मौसम और पिच रिपोर्ट क्या कहती है।

कैसा रहेगा मौसम?

येलो आर्मी को उसी के गढ़ में हराने के लिए आरसीबी (CSK vs RCB) ने तैयारियां जोर- शोर से शुरू कर दी हैं। वहीं, एक्यूवेदर के अनुसार 28 मार्च को आसमान एक दम साफ रहेगा यानी उस दिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, मैदान के दौरान तापमान 34 डिग्री से और न्यूनतम 31 डिग्री हो सकता है, जिसके कारण खिलाड़ियों को खेलते समय थोड़ी अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, दूसरी पारी में मैदान पर ओस आने की संभावना भी कम ही दिखाई दे रही है क्योंकि, दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय एमआई के गेंदबाजों को ओस की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था।

कैसी रहेगी पिच?

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके (CSK vs RCB) का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ था, जहां पर स्पिन गेंदबाजों ने कुल पांच विकेट हासिल की थी। इसमें से नूर अहमद ने चार और अश्विन के हाथ एक सफलता लगी थी। इस बार भी यहां पर हमेशा की तरह ही स्पिन गेंदबाजों को पिच से अधिक मदद मिल सकती है, जहां गेंद बल्ले पर पिच में थोड़ा फंसकर आएगी, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर बड़े शॉट्स खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर बल्लेबाज क्रीज पर समय बिताते हैं तो वह आसानी से इस पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला एमआई की तरह की लोस्कोरिंग हो सकता है।

हेड टू हेड में कौन आगे

पाटीदार की कप्तानी में भले ही आरसीबी (CSK vs RCB) चेन्नई को हराने के लिए चेपॉक पहुंच चुकी हो, लेकिन उनके आंकड़े यहां पर भयभीत करने वाले हैं। दरअसल साल 2009 के बाद से यहां पर आरसीबी एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक 33 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 21 बार चेन्नई ने बाजी मारी हो तो सिर्फ 11 बार आरसीबी (CSK vs RCB) मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। हालांकि, हेड टू हेड में पलड़ा चेन्नई का भारी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अंतिम पांच मुकाबलों में भी येलो आर्मी ने ही बाजी मारी है, जिसमें से तीन सीएसके के पक्ष में गए हैं तो दो में आरसीबी विजयी रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2009 के बाद क्या आरसीबी (CSK vs RCB) एक बार फिर चेपॉक में जीत का परचम लहराने में सफल रहती है या एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: CSK के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की एंट्री कंफर्म! इस खिलाड़ी को किया बाहर, यहां देखे RCB की प्लेइंग इलेवन

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: RCB से बदला लेने के लिए अपना सबसे बड़ा हथियार मैदान में उतरेंगे धोनी, इस प्लेइंग-XI से कर सकते हैं पुराना हिसाब बराबर

Tagged:

CSK vs RCB IPL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर