"क्रिकेट भावना की धज्जियाँ.." मैथ्यू के टाइम आउट होने पर बुरी तरह भड़के चरिथ असलंका, बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Charith Asalanka

श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफ़िल लूट ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इसमें चरिथ असलंका ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने बांग्लादेश को 280 रन का टारगेट सेट किया। वहीं, श्रीलंका की पारी खत्म होने के बाद चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने को लेकर बड़ा बयान दिया।

Charith Asalanka ने एंजेलो मैथ्यू के टाइम आउट होने को लेकर दिया बड़ा बयान

Charith Asalanka

6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुक़ाबला खेला गया, जिसमें चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने धुंआधार पारी खेली। ऐसे में श्रीलंका की पारी ख़त्म हो जाने के बाद चरिथ असलंका को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस दौरान उनसे एंजेलो मैथ्यूज़ के टाइम आउट आउट हो जाने को लेकर सवाल किया। इसका जवान देते हुए उन्होंने कहा,

"जब आप शतक बना रहे होते हैं तो यह हमेशा अच्छा अहसास होता है और अब मैं खुश महसूस कर रहा हूं। (मैथ्यूज़ के टाइम आउट आउट पर) मेरा मानना ​​है कि जो हुआ वह क्रिकेट की भावना के लिए अच्छा नहीं था लेकिन यही नियम है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते।"  

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

धनंजय के साथ साझेदारी कर खुश हैं Charith Asalanka

SL vs BAN

चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें धनंजय डिसिल्वा के साथ साझेदारी कर अच्छा लगा। उन्होंने बताया, 

"इसके बाद धनंजय आये और हमारी अच्छी साझेदारी हुई. मुझे धनंजय के साथ साझेदारी करना पसंद है क्योंकि वह दाएं हाथ का है और मैं बाएं हाथ का हूं और वह हमेशा तेजी से रन बनाता है। श्रेय पिचों को जाना चाहिए, क्योंकि हम गेंद को लाइन के पार मार सकते हैं। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं 300 रन की उम्मीद कर रहा था लेकिन दुर्भाग्य से मैं 49वें ओवर में आउट हो गया। लेकिन, मुझे लगता है कि हमारे पास काफी कुछ है।"

क्या है टाइम आउट का मामला?

SL vs BAN

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को क्रिकेट के अजीबो-गरीब नियम के तहत 'टाइम्ड आउट' दिया गया था। हुआ ये कि जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ रहे थे तो उनको हेल्मेट में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। इसलिए एंजेलो मैथ्यूज ने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने के लिए इशारा किया। हालांकि, कप्तान शाकिब अल हसन से जरा सा भी सब्र नहीं हुआ और उन्होंने अंपायर से एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट देने की अपील कर दी।

क्योंकि श्रीलंकाई बल्लेबाज तीन मिनट से पहले मैदान पर नहीं पहुंच सके थे, तो इस वजह से उन्हें आउट करार दे दिया गया। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। मगर शाकिब अल हसन की इस हरकत से क्रिकेट प्रेमी काफी नाखुश नजर आए। वहीं, अब चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहीर की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Charith Asalanka World Cup 2023 BAN vs SL BAN vs SL 2023