New Update
सभी क्रिकेट फैंस की नजरें अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर टिकी हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर उम्मीदों को नए पर दे दिए हैं कि अब भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने कब्जे में कर सकता है। वनडे फॉर्मेट होने के चलते भी टीम इंडिया सबसे पसंदीदा हो गई है। वैसे तो ये टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में खेला जाएगा लेकिन सुगबुहागहट अभी से शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में टूर्नामेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
- पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) होनी है। मुकाबले कब और कहां होंगे इसको लेकर तो स्थिति साफ नहीं है, लेकिन कौन किससे भिड़ेगा इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
- समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
- ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश शामिल की गई है।
- ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान का समावेश है।
- हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन 90 प्रतिशत संभावना है कि ग्रुप इसी प्रकार रहने वाले हैं।
Champions Trophy 2025: लाहौर में हो सकती है भिड़ंत
- खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में भिड़ सकते हैं।
- पाकिस्तानी बोर्ड की ओर से आईसीसी को प्रस्ताव दिया गया है इस पर मुहर लगना अभी बाकी है। क्योंकि बीसीसीआई के रुख का इंतजार हो रहा है।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान को पूर्ण रूप से मेजबानी करने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। जग जाहिर है कि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को पाक सरजमीं पर भेजने के हक में नहीं है।
- दोनों देशों के तल्ख रिश्ते और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाती है।
- ऐसे में संभावना है कि पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करे। लेकिन भारत अपने सभी मैच UAE में खेले।
जब आखिरी बार मिले थे IND-PAK
- आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी जब आखिरी बार आयोजित की गई थी तो भारत और पाकिस्तान के बीच ही फाइनल खेला गया था।
- जिसमें पाक टीम ने सभी क्रिकेट पंडितों की उम्मीदों से परे भारत को मात दे दी थी।
- फखर जमान के शतक के बूते सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम ने 338 रन बना दिए हैं।
- जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 158 रन ही बना पाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए (Champions Trophy 2025) भारत लाहौर में मुकाबला खेलने को राजी होता है या नहीं?
यह भी पढ़ें - 4 जुलाई को पीएम मोदी से मिलेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, फिर मुंबई में निकलेगी विजयी परेड, जानिए कब होगा क्या?