10 साल बाद फिर से खेली जाएगी चैंपियंस लीग टी 20, IPL की ये बड़ी टीमें ले सकती हैं हिस्सा

Published - 03 Apr 2024, 04:41 AM

10 साल बाद फिर से खेली जाएगी चैंपियंस लीग टी 20, IPL की ये बड़ी टीमें ले सकती हैं हिस्सा

IPL: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन का आयोजन हो रहा है. खिताब के लिए सभी 10 टीमों के बीच जोरदार और रोमांचक संघर्ष देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट अभी काफी लंबा खेला जाना है. इसलिए क्रिकेट फैंस को रोमांच का हैवी डोज मिलना अभी बाकी है. आईपीएल साल में सिर्फ एक बार आयोजित होता है और फैंस इसे काफी एंज्वॉय करते हैं. अब सोचिए आईपीएल (IPL) के साथ साथ चैंपियंस लीग टी 20 का भी आयोजन होने लगे तो फिर कैसा होगा. इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

10 साल बाद लौट रही चैंपियंस लीग टी 20

  • आखिरी बार 2014 में चैंपियंस लीग टी 20 खेली गई थी. इस लीग में आईपीएल (IPL) के साथ ही दुनियाभर की लीग की टॉप टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • लेकिन जीत मिली थी एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को. अब 10 साल बाद फिर से ये लीग लौट रही है. लेकिन जरा ठहरिए.
  • ये लीग पुरुषों की लीग न होकर विमेंस लीग होगी. यानि 10 साल बाद शुरु हो रही इस लीग में आपको विराट और रोहित नहीं बल्कि मंधाना और हरमनप्रीत दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फाफ डुप्लेसिस ने 39 की उम्र में दिखाया 19 वाला जोश, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन वायरल

बन रही ऐसी योजना

  • मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट को शुरु करने की योजना बना रहे हैं.
  • अगर ये इवेंट शुरु हो जाता है तो 10 साल बाद एक बार फिर एक बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. बस अंतर ये है कि इस टूर्नामेंट में विमेन क्रिकेटर्स का जलवा नजर आएगा.
  • रिपोर्टो के मुताबिक चैंपियंस लीग टी 20 में विमेंस प्रीमियर लीग, बीबीएल और द हंड्रेड की टॉप टीम नजर आ सकती हैं.

आएगी बड़ी क्रांति

  • अगर बीसीसीआई, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस लीग टी 20 को शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं तो ये कदम महिला क्रिकेट की तस्वीर को बदल सकता है.
  • आईपीएल ने जैसे दुनियाभर में टी 20 लीग को बदला है और इस फॉर्मेट में क्रांति लाते हुए दुनियाभर के पुरुष क्रिकेटरों के क्रिकेट और वित्तिय हालात में बदलाव लाया है उसी तरह चैंपियंस लीग टी 20 महिला क्रिकेट खासकर टी 20 फॉर्मेट में बदलाव लाएगा.
  • ये लीग विमेंस प्रीमियर लीग, बीग बैश लीग और द हंड्रेड के स्टैंडर्ड को उठाएगी. क्योंकि टीम चैंपियस लीग में हिस्सा लेने के लिए इन टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
  • वजह लीग की टॉप टीमें ही चैंपियंस लीग टी 20 में भाग ले पाएंगी.

ये भी पढ़ें- “यादव जी का जलवा है, बाकी सब हलवा है”, मयंक यादव ने 157KMPH की स्पीड से सोशल मीडिया पर काटा भौकाल

Tagged:

WPL The Hundred ipl Champions League Twenty20 BBL bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.