LIVE मैच में कैच लपकने के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी के टूटे 4 दांत, भयानक हादसे का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Chamika Karunaratne lost 3-4 teeth while taking this catch

Chamika Karunaratne: श्रीलंका में लंका प्रेमियर लीग 2022 का आगाज़ हो चुका है. जिसमें 7 दिसंबर बुधवार को गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फैल्कन के बीच हम्बनटोटा में एक मुकाबला खेला गया. जिसमें फैल्कन ने 5 विकेट से बाज़ी मर ली. इस जीत के साथ कैंडी फैल्कन 2 मैचों में से 2 जीत अर्जित कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई.

वहीं इस गॉल और कैंडी के इस मैच में कुछ ऐसा भी देखने को मिला. जिससे हर कोई दंग रह गया. श्रीलंका के कैप्ड खिलाड़ी चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) जो कैंडी फैल्कन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह कैच लपकते-लपकते 3 से 4 दांत टूट गए. उनका मुंह खून से भर गया था. ऐसे में अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर चारों और छाया हुआ है.

कैच पकड़ते हुए टूटे Chamika Karunaratne के दांत

Chamika Karunaratne

दरअसल, गॉल ग्लैडिएटर्स की पारी का चौथा ओवर वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट डाल रहे थे. जिनके ओवर की पहली गेंद पर ही बल्लेबाज़ नुवाणिदु फर्नांडो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद हवा में बहुत ऊंची खड़ी हो गई. जिसको लपकने के लिए श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) भागे. हालांकि वह गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और गेंद सीधा उनके मुंह पर जाकर लगी.

ग़ौरतलब है कि इसके बावजूद उन्होंने (Chamika Karunaratne) कैच तो लपक लिया. लेकिन गेंद मुंह पर लगने के चलते उनके 3 से 4 दांत टूट गए. बॉल लगने के बाद उनके मुंह से बहुत खून आ रहा था. वहीं अब इस दर्दनाक घटना की वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Carlos Braithwaite

आपको बता दें कि गॉल ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 121 रन ही बनाए थे. जिसमें मोविन सुबासिंघा ने 40 तो पाकिस्तान के इमाद वसीम ने 34 रनों की अच्छी पारी खेल अहम भूमिका निभाई.

वहीं इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कैंडी फैल्कन ने 15 ओवर में ही 122 रनों का आसान सा लक्ष्य 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया. फैल्कन के लिए सबसे ज़्यादा 44 रन कामिन्दु मेंडिस ने बनाए. बहरहाल, 4 विकेट लेने के चलते कैंडी फैल्कन के कार्लोस ब्रेथवेट को प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: भारतीय टीम को बड़ा झटका, वनडे के बाद अब एक साथ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए ये 3 अहम खिलाड़ी

Chamika Karunaratne