पेट्रोल के लिए 2 दिन तक श्रीलंका के इस मशहूर क्रिकेटर को लाइन में करना पड़ा इंतजार, 10,000 का तेल सिर्फ 3 दिन में हुआ खत्म

author-image
Mohit Kumar
New Update
Chamika Karunaratne

श्रीलंका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को अपने देश में चल रहे आर्थिक संकट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पट्रोल की किल्लत के चलते वे अपनी नियमित प्रैक्टिस पर जाने में असमर्थ हो रहे हैं. श्रीलंका में पेट्रोल के लिए लंबी कतार है। चमीका को भी पेट्रोल लेने के लिए 2 दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा तब जाकर उन्हें पेट्रोल मिल पाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान दी है।

पेट्रोल की किल्लत से परेशान हुए Chamika Karunaratne

He Is A Role Model For Me - Chamika Karunaratne Reveals Hardik Pandya's Advice

आजादी के बाद से ही श्रीलंका में ईंधन की कमी जैसी परेशानी रही है। लेकिन मौजूदा हालातों ने इस समस्या को और भी गंभीर कर दिया है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी भी इस मार से अछूते नहीं है। चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) पेट्रोल की कमी के कारण नियमित रूप से अपने अभ्यास के लिए नहीं जा पा रहे हैं। हाल ही में उन्हें 2 दिन तक लंबी कतार में खड़े होने के बाद पेट्रोल मिला था। जिसके बाद उन्होंने अपनी परेशानी को साझा करते हुए कहा,

"एशिया कप आ रहा है और एलपीएल भी इस साल निर्धारित है। मुझे नहीं पता कि क्या होगा क्योंकि मुझे अभ्यास के लिए कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर जाना है और क्लब सीजन में भाग लेना है। ईंधन की कमी के कारण मैं प्रैक्टिस पर नहीं जा सकता.. दो दिन से मैं कहीं नहीं गया क्योंकि मैं पेट्रोल के लिए लंबी कतार में हूं। सौभाग्य से मुझे आज मिल गया लेकिन दस हजार रुपये का यह पेट्रोल अधिकतम दो से तीन दिन ही चलेगा।"

Asia Cup 2022 की मेजबानी को लेकर भी बोले Chamika Karunaratne

Asia Cup 2022 1

इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि एशिया कप 2022 की मेजबानी का जिम्मा भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के हाथों में है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से की जाएगी।

साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की गई है। ये दूसरा मौका है जब एशिया कप टी20 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 में टूर्नामेंट का आयोजन 20 ओवर के प्रारूप में किया गया था। चमीका (Chamika Karunaratne) ने टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा,

"हम एशिया कप के लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि बड़े आयोजन के लिए, देश पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराएगा। हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रहे हैं और मैच अच्छे रहे। यहां तक ​​कि एशिया कप की तैयारी भी चल रही है।"

Chamika Karunaratne