Chamika Karunaratne के खिलाफ श्रीलंका बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला, इतने साल के लिए किया बैन, बर्बाद होने की कगार पर करियर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Chamika Karunaratne के खिलाफ श्रीलंका बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला, इतने साल के लिए किया बैन, बर्बाद होने की कगार पर करियर

Chamika Karunaratne के खिलाफ श्रीलंका बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला, इतने साल के लिए किया बैन, बर्बाद होने की कगार पर करियर∼

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको जेंटलमैन का खेल माना जाता है। फैंस का विश्वास होता है कि इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी कभी भी अपनी सीमाएं पार नहीं करेंगे। लेकिन क्रिकेट जगत के कुछ खिलाड़ी फैंस के इस विश्वास को चकनाचूर कर ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुंचती है।

ऐसा ही कुछ 26 वर्षीय श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) भी किया। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन कर अपने साथ-साथ अपनी टीम को भी खतरे में डाल दिया। जिसके बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

Chamika Karunaratne के लिए खिलाफ SLC ने लिया कड़ा एक्शन

Chamika Karunaratne

दरअसल, चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था। लिहाजा उन पर तीन सदस्यीय की जांच कमेटी बैठाई गई थी। जिसके बाद अब एसएलसी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि चामिका को कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी पाया गया है।

इसलिए उन पर एक साल का बैन लगाया गया है। वह एक साल तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नहीं खेल सकेंगे। अगर अगले 12 महीनों में चमका की ओर से नियमों का उल्लंघन नहीं होता है तो प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। एसएलसी ने जारी किए गए बयान में कहा कि,

“श्रीलंका क्रिकेट सूचित करना चाहता है कि तीन सदस्यीय जांच पैनल द्वारा की गई अनुशासनात्मक जांच में राष्ट्रीय अनुबंधित खिलाड़ी चामिका करुणारत्ने दोषी पाए गए हैं। जांच कमेटी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी को अपनी जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह सिफारिश की है कि भविष्य में करुणारत्ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन ना करे, इसलिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी जाए और ऐसी सजा दी जाए जिससे उनके क्रिकेट करियर पर किसी तरह का बुरा असर ना पड़े। इसी निष्कर्ष और जांच पैनल की सिफारिशों के बाद क्रिकेट श्रीलंका की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने करुणारत्ने के हर तरह के क्रिकेट में हिस्सा लेने पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।”

Chamika Karunaratne पर लगा लाखों का जुर्माना

Chamika Karunaratne

प्रतिबंध के अलावा चामिका पर 5000 अमेरिका डॉलर यानी 4.08 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसी के साथ बता दें कि चामिका (Chamika Karunaratne) ने अब तक एक टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 22 रन और एक विकेट दर्ज है। वहीं उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 15.11 के औसत से 257 रन निकले हैं। उन्होंने वनडे और टी20 में 21 विकेट निकाले हैं।

Sri Lanka Cricket team Chamika Karunaratne