बीच मैदान युजवेन्द्र चहल पर झल्ला उठे थे कप्तान रोहित, अब चहल ने दिया ऐसा मजेदार जवाब की हो गया वायरल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma के कप्तानी का भार संभालते ही टीम इंडिया एक नए रंग में नजर आ रही है। अहमदाबाद के मैदान पर लगातार 2 वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया का खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौट चुका है। जिसका सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी है, रोहित के कप्तानी के अंदाज की सराहना हर भारतीय फैंस द्वारा की जा रही है। आमतौर पर रोहित मैदान पर काफी कूल नजर आते हैं,  लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को डांट लगा दी थी।

Rohit Sharma ने चहल को लगाई डांट

Rohit Sharma

दरअसल, ये कोई सीरियस मामला नहीं था। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अच्छी तरह से जकड़ रखा था। इसी बीच 45वें ओवर का खेल शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युजवेन्द्र चहल को देख कर कहा कि

क्या हुआ तुझे, भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग.’

रोहित के कहे गए ये शब्द स्टम्प माइक में कैद हो गए। जिसके बाद रोहित शर्मा का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अब युजवेन्द्र चहल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अब युजवेन्द्र चहल ने दिया जवाब

publive-image

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है और अपने फैंस का मनोरंजन करने से बिल्कुल नहीं चूंकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डांंटने वाली वीडियो पर चहल ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘कप्तान का हुक्म सर आंखों पर.’ इसके साथ ही उन्होंने भागने और हसने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है। रोहित शर्मा और युजवेन्द्र चहल मैदान के बाहर भी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त है। दोनों खिलाड़ियों को अक्सर एक साथ मस्ती मजाक करते देखा जाता है।

3-0 से सीरीज जीतने पर कप्तान की नजर

Rohit Sharma

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों ही मैचों में युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है। अब गेंदबाज और कप्तान की इस जोड़ी का लक्ष्य 3-0 से सीरीज जीतने पर है। इस सीरीज का अंतिम मैच कल यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

Rohit Sharma Yuzvendra Chahal IND vs WI 2nd ODI