Andrew Symonds: रविवार यानी 15 मई की सुबह क्रिकेट जगत के लिए झकझोर देने वाली खबर लेकर आई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) 46 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना के चलते दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनके इस असामयिक निधन के बाद क्रिकेट से जड़े हर शख्स के चहरे पर मायूसी छाई हुई है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने भी सायमंड्स को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशल पोस्ट किया है।
Andrew Symonds के निधन पर युजवेन्द्र चहल हुए मायूस
एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) क्रिकेट के मैदान में हमेशा से ही अपने आक्रमक रवैया के लिए जाने जाते थे। चाहे उनके हाथ में गेंद हो या बल्ला हर मोर्चे पर सायमंड्स विरोधियों पर हावी होने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। लेकिन इसके विपरीत मैदान के बाहर उन्हें एक खुश मिजाज शख्सियत के रूप में उन्होंने सभी के दिल में अपनी जगह बनाई थी। युजवेन्द्र चहल ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होते हुए एंड्रयू सायमंड्स के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए लिखा,
मैंने अपना सबसे करीबी व्यक्ति खो दिया है, आपकी बहुत याद आएगी। आप सिर्फ मेरे साथी खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि मेरा परिवार और मेरे कारीबी थे। मेरे सायमंड्स अंकल, मैं आपको बहुत याद करूंगा।
Today I have lost my closest man.
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 15, 2022
You were just not a colleague
My family, my man
My symonds uncle ❤️ I will miss you terribly
RIP 🙏🏻💔 pic.twitter.com/5BvliutC8f
2 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे Andrew Symonds
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ ही विश्व क्रिकेट में भी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) बड़ा नाम थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिल और दिमाग में गहरी छाप छोड़ी है। वह बैट और बल्ले दोनों से कमाल का प्रर्दशन करने के लिए जाने जाते थे।
अगर उनके क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर डालें तो सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट अपने नाम किए। साइमंड्स 2003 और 2007 में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप जीती थी।