"शतक से फर्क नहीं पड़ता" विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को दी नसीहत! कह डाली चुभने वाली बात
Published - 26 Sep 2023, 07:22 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में महज अब कुछ दिन का समय बचा है. मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है इस लिहाज़ से फैंस को रोहित शर्मा से विश्व कप 2023 मे काफी उम्मीदें हैं. फैंस रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को 12 साल बाद विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंटरव्यू में ईशारों ईशारों में विराट कोहली पर तंज कस दिया है. उनका ये बयान अचानक चर्चा में आ गया है.
Rohit Sharma का बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में फैंस के साथ, साथ टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. भारत को इस बार विश्व कप 2023 का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. बीसीसीआई ने भी इस सीरीज़ के लिए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. हालांकि विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने प्लान को लेकर फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने ईशारों ईशारों में अपनी प्रसर्नल माइलस्टोन के लिए खेल रहे खिलाड़ियों पर तंज कसा है.
शतक से नहीं पड़ता फर्क- Rohit Sharma
विश्व कप 2023 से पहले भारतीय कप्तान ने विमल कुमार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा
"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह मेरा शतक है या किसी और का, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह विश्व कप जीतना है और यही हमारा लक्ष्य है.हमारा पूरा ध्यान और आत्मा विश्व कप ट्रॉफी जीतने में लगनी चाहिए”.
फैंस का मानना है कि हिटमैन ने अपने इस बयान में विराट कोहली की तरफ इशारा किया है.
48वें शतक की ओर विराट कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा किया है. एशिया कप 2023 के बाद विराट कोहली को टीम इंडिया से आराम दे दिया गया है, चूंकि विश्व कप 2023 के आगाज़ में अब चंद दिन का समय रह गय था और शायद इसलिए उन्हें आराम दिया गया था. हालांकि विराट गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में वह मेगा इवेंट में अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन