कैरेबियाई खिलाड़ी पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पहले गोल्डन डक पर हुए OUT, फिर चोरी हो गई कार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Carlos Brathwaite

Carlos Brathwaite: 17 अप्रैल का दिन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) के लिए बेहद ही खराब रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में चार गेंदों में चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी। 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि उनकी कार भी चोरी हो गई।

Carlos Brathwaite ने किया ये ट्वीट

Carlos Brathwaite

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में चार गेंदों में चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) के साथ कल बहुत बुरा हुआ। उनका कल का दें बेहद ही खराब गुजरा। दरअसल कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी ट्विटर अककौनट्स पर ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी कार चोरी हो गई है। और उसी दिन ऑलराउंडर ने बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था जिसमें वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। कार्लोस ब्रैथवेट ने ट्वीट किया,

"कल क्या दिन था। छह महीने की चोट के बाद पहली बार किसी मैच में गेंदबाजी की। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पहली गेंद पर आउट हो गया और ऊपर से मेरी कार भी चोरी हो गई। लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सुबह उठा, सूरज चमक रहा है और धन्यवाद दे रहा हूं।"

कार्लोस ब्रैथवेट ने 17 अप्रैल को बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू मैच खेला। लेकिन वह अपने इस मैच में बहुत बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। अपनी चोट के कारण छह महीने में पहली बार गेंदबाजी करते हुए, ब्रैथवेट एक विकेट लेने में असमर्थ थे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 31 रन दिए, जिससे वह सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। इसके बाद वह बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद पर डक पर आउट हो गए क्योंकि उनकी टीम 12 रन से मैच हार गई थी।

2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं Carlos Brathwaite

Carlos Brathwaite

आपको बता दें कि कार्लोस ब्रैथवेट का समय पिछले कुछ सालों से बहुत ही खराब चल रहा है। कभी फॉर्म तो कभी चोट की वजह से क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। कार्लोस ब्रैथवेट अगस्त 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भी, उन्होंने अभी तक पूरी तरह से वापसी नहीं की है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 3 टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Carlos Brathwaite