आयरलैंड दौरे के साथ ही खत्म होगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, विदाई देने के लिए अगरकर ने टीम इंडिया में दिया आखिरी मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Career of these 3 players of Team India may end after Ireland tour

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. इस टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ियों के साथ 3 ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जिनका प्रदर्शन अगर खराब रहा तो फिर शायद ही भविष्य में वे टीम इंडिया की जर्सी में दिखें.

शिवम दुबे

Shivam Dubey Shivam Dube

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला IPL में खूब चलता है. IPL 2023 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 411 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई लेकिन IPL के फॉर्म को देखते हुए जब उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया तो वे फ्लॉप हो गए.

2019 में वनडे और टी 20 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच 2020 में खेला था. एक साल के दौरान उन्हें 1 वनडे और 13 टी 20 मैच खेलने का मौका था. वनडे में 9 और टी 20 में वे सिर्फ 105 रन बना सके थे और टीम से बाहर हो गए. अगर आयरलैंड दौरे पर भी वे नाकाम रहते हैं तो फिर ये उनका आखिरी दौरा हो सकता है.

शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed Shahbaz Ahmed

28 साल के शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) एक ऑलराउंडर हैं. IPL में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. शाहबाज अहमद ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. इन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला. एक पारी में इन्हें बल्लेबाजी मिली जिसमें ये खाता नहीं खोल सके. हां 3 विकेट इनके नाम जरुर हैं.

अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाने की वजह से इन्हें तब टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. IPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बावजूद इनको आयरलैंड दौरे पर मौका दिया गया है. अगर ये प्लेइंग XI में शामिल होते हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर से टीम इंडिया (Team India) में वापस आना इनके लिए सपना बन सकता है.

आवेश खान

Avesh Khan Avesh Khan

आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय क्रिकेट में युवा तेंज गेंदबाजों काफी प्रतिभावान माना जाता है. IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता साबित की है लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर उस सफलता को दुहराने में सफल नहीं हो पाए हैं. 2022 में अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आवेश खान 5 वनडे और 15 टी 20 मैच खेल चुके हैं.

वनडे में 3 और टी 20 में 13 विकेट ले चुके हैं. मौजूदा समय में उमरान मलिक, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों के आ जाने और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के पहले से ही टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होने से टीम में बतौर तेज गेंदबाज जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. इसलिए आयरलैंड दौरे पर आवेश खान कोई करिश्मा नहीं करते हैं तो फिर भारतीय टीम में उनकी वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का करियर खत्म करने के लिए अजीत अगरकर ने ढूंढा खतरनाक बल्लेबाज, हर दूसरे मैच में ठोक रहा है शतक

team india Ajit Agarkar avesh khan Shahbaz Ahmed Shivam Dube