Rohit Sharma: यह सच है कि अक्सर युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। इसका अंदाजा भारत की टी20 टीम को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें रोहित शर्मा-विराट कोहली के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों को मौके मिलने लगे। उन्होंने उन मौकों का पूरा फायदा उठाया और तूफानी खेल दिखाया। इसी तरह वनडे में भी दो युवा होनहार खिलाड़ियों का करियर रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा है। क्योंकि वे भारतीय कप्तान की वजह से जगह नहीं बना पा रहे हैं। अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए पहले जानते हैं
Rohit Sharma की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं बना पा रहे ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/03/kTt9h2fFed6lUCleEZoX.jpg)
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे में बतौर ओपनर खेलते हैं। इस दौरान जब उन्होंने कई बार वनडे में आराम लिया, तो बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को बतौर ओपनर आजमाया। इनमें साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। इन दोनों को भारत के लिए वनडे में बहुत कम मौके मिले हैं। लेकिन उन्हें जीत के मौके भी मिले। इनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। साई सुदर्शन की बात करें तो उन्हें दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मौका मिला था। उन्होंने ओपनिंग करते हुए अच्छा खेल दिखाया था।
ऋतुराज और साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन ने तीन मैचों में 63 की औसत से कुल 127 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 63 रन रहा। ऐसे में अगर उन्हें आगे भी मौके मिलते तो पूरी उम्मीद थी कि वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। लेकिन तीन मैचों के बाद उन्हें वनडे में मौके मिलना बंद हो गए। उनके अलावा अगर ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वनडे विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था, जिसका उन्होंने 71 रनों की पारी खेलकर पूरा फायदा उठाया और इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बना सकते हैं जगह
ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 वनडे मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19 की औसत से 115 रन बनाए हैं। हालांकि, अगर ऋतुराज और साई सुदर्शन को मौका मिलने की बात करें तो वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह जगह बना सकते हैं। क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी के टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं।
ये भी पढ़िए: टीम इंडिया को मिल गया जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, रणजी ट्रॉफी में 10 मीटर दूर छटका रहा स्टंप