टीम इंडिया को मिल गया जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, रणजी ट्रॉफी में 10 मीटर दूर छटका रहा स्टंप

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के मुख्य स्टार गेंदबाज हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी बुमराह पर काफी निर्भर करती है। क्योंकि उन्होंने अपने तूफानी प्रदर्शन से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। अब उनके जैसा एक और गेंदबाज भारत को मिल गया है...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India got bowler more dangerous than Jasprit Bumrah who is uprooting batsmen stumps from 10 meters away in Ranji Trophy

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य स्टार गेंदबाज हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी बुमराह पर काफी निर्भर करती है। क्योंकि उन्होंने अपने तूफानी प्रदर्शन से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। मैदान पर कोई भी बल्लेबाज कितना भी खतरनाक क्यों न हो। लेकिन अगर बुमराह के हाथ में गेंद हो तो बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। भारत को एक ऐसा ही प्रतिभाशाली गेंदबाज मिला है, जिसने रणजी ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाया है। रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले इस गेंदबाज ने स्टंप आउट कर बल्लेबाजों को परेशान किया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

भारत को मिला Jasprit Bumrah जैसा गेंदबाज

  team India , hs dubey , Jasprit Bumrah

दरअसल, जिस गेंदबाज की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से की जा रही है। वह कोई और नहीं बल्कि एचएस दुबे हैं, जिन्होंने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाया है। उनकी बदौलत ही विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंची है। उनका प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 81 मेडन ओवर फेंके हैं। इन मैचों में उन्होंने 2 की इकॉनमी से कुल 1172 रन देते हुए 69 विकेट लिए हैं। इस दौरान दुबे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

एचएस दुबे ने सिर्फ 10 मैच खेलकर धारदार गेंदबाजी दिखाई

अगर एचएस दुबे के 10 मैचों में पांच विकेट लेने की बात करें तो उन्होंने 7 बार पांच विकेट और 3 बार चार विकेट लिए हैं। ये आंकड़े भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए काफी आकर्षक हैं। ऐसे में अगर विदर्भ के इस खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया को एक और ऐसा ही शानदार गेंदबाज मिल जाएगा।

कम मैचों में किया काफी अच्छा प्रदर्शन

एचएस दुबे के फर्स्ट क्लास करियर के बारे में अगर विस्तार से बात करें तो वे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2022 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने तीन सालों में सिर्फ 17 मैच खेले हैं। लेकिन उन्होंने 17 मैचों में 94 विकेट चटकाए हैं। अपने करियर में उन्होंने दो बार 10 विकेट, 8 बार 50 और 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है। यह गेंद कितनी शानदार है।

ये भी पढ़िए :  WTC 2025-27 के लिए 21 भारतीय खिलाड़ियों के नाम आए सामने, इन्ही में से 15 खिलाड़ी खेलेंगे अगली 6 टेस्ट सीरीज

team india jasprit bumrah