सेलेक्टर्स की राजनीति में फंसे ये 2 होनहार खिलाड़ी, टीम इंडिया से हमेशा के लिए कट गया पत्ता, टैलेंट में नहीं जस्सी-कुंबले से कम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

टीम इंडिया (Team India) में टैलेंटे़ खिलाड़ियों के भरमार है। विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे कई खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बना पाए हैं। इतिहास में भी भारतीय टीम (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिनके पास अद्वितीय प्रतिभा थी। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को अचानक टीम से बाहर होना पड़ा है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने लगातार इन्हें नजरअंदाज कर इन खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का काम किया, जिसके बाद इसे बीसीसीआई की राजनीति का टैग दिया गया। आज इस लेख में हम आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बीसीसीआई की राजनीति के चलते टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा है। ये खिलाड़ी टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

सेलेक्टर्स की राजनीति का शिकार हुए Team India के ये 2 होनहार खिलाड़ी

युज़वेंद्र चहल

  • अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम (Team India) पर कहर बरपाने वाले युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया से दूर हुए एक साल हो गए हैं। टी20 क्रिकेट में कातिलाना गेंदबाज करने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता घास तक नहीं डाल रहे हैं।
  • सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही उनकी टीम में जगह पक्की हुई थी। लेकिन 2021 के बाद से ही उनके करियर ग्राफ में गिरावट आने लगी, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
  • युज़वेंद्र चहल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अलावा टी विश्व कप 2024 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी नहीं चुना गया था। ऐसे में फैंस का दावा है कि बीसीसीआई की राजनीति की वजह से उनका करियर बर्बाद हो रहा है।
  • 72 वनडे मैच में युज़वेंद्र चहल ने 121 विकेट निकाली है। 80 टी20 मुकाबलों में वह 96 विकेट निकाल पाए हैं। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

भुवनेश्वर कुमार

  • स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का नाम इस लिस्ट में होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की की थी।
  • उनके पास शुरुआत में विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। भुवनेश्वर कुमार की सटीक लाइन और लेंथ और पावरप्ले में उनकी धारदार गेंदबाजी उन्हें जसप्रीत बुमराह के बराबर का गेंदबाज बनाती है।
  • हालांकि, पिछले दो सालों से वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, जिसके बाद से ही वह वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबलों की 37 पारियों में 63 विकेट झटकी हैं। 121 वनडे मैच में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं। जबकि 87 टी20 मैच में वह 90 विकेट निकाल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर, MS Dhoni के लिए BCCI ने बदल दिया नियम, अब 5 साल तक खेलेंगे माही

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. टेस्ट में 13 महीने बाद वापसी में ईशान किशन ने मचाया कोहराम, मात्र 15 गेंद पर जड़ डाले 80 रन

indian cricket team bhuvneshwar kumar jasprit bumrah Yuzvendra Chahal