IPL 2024 में बर्बाद हुआ 25 से कम उम्र वाले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, पानी पिलाने लायक भी नहीं समझती फ्रेंचाईजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 में बर्बाद हुआ 25 से कम उम्र वाले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, पानी पिलाने लायक भी नहीं समझती फ्रेंचाईजी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सभी मैचों में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला है. बेहतरीन क्रिकेट के साथ-साथ कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं. वही कुछ खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन तीन ऐसे युवा होनहार खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा रहा था, लेकिन अब उनका करियर खतरे में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रेंचाइजी इन तीन खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है और उन्हें मौका न देकर बेंच बैठा रही है. ज्यादा संभावना है कि इन तीनों को आगे भी मौके मिलना मुश्किल होगा. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी.

IPL 2024 में तीन खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद!

पृथ्वी शॉ

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच खेले. इन दोनों मैचों में 25 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है. उनकी जगह दिल्ली की टीम ने विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है. आपको बता दें कि शॉ का पिछला सीजन दिल्ली के लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन से पहले उन्होंने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन दिल्ली ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. अगर दिल्ली के इस बल्लेबाज के ऑलओवर आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें  : VIDEO: Virat Kohli ने मिट्टी में मिलाई 83 रन की नाबाद पारी, गंदी गाली सुनाते सुनील नरेन को भेजा पवेलियन

यश धुल

सिर्फ पृथ्वी शॉ ही नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी यश धुल को आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए नजरअंदाज कर दिया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा खिलाड़ी यश धुल को डेब्यू कराया था. इसके बाद से पिछले सीजन में चार मैच खेले. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसलिए चार मैचों के बाद उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. उम्मीद थी कि इस सीजन में उन्हें मौका मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 16 रन बनाए.

उमरान मलिक

पृथ्वी शॉ और यश धूल के अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का करियर भी आईपीएल 2024 (IPL 2024)में संकट में है. बता दें कि SRH ने अब तक तीन मैच खेले हैं. उमरान को तीन में से सिर्फ एक मैच में मौका मिला है. ऐसे में आईपीएल के होने से उमरान का करियर भी खतरे में है. उमरान का आखिरी साल
प्रदर्शन ख़राब था. उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए. अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 26 मैचों में 9 की इकॉनमी और 26.62 की औसत से 29 विकेट लिए है.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली का IPL 2024 में जलवा, एक साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Prithvi Shaw Umran malik yash dhull IPL 2024