Virat Kohli का IPL 2024 में जलवा, एक साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli का IPL 2024 में जलवा, एक साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) टूर्नामेंट का 10वां मैच शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद अर्धशतक जड़कर दो बड़े निजी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इस मैच में बेंगलुरु की ओर से विराट ने नाबाद 83 रन बनाए. 83 रन कि पारी खेलने के बाद कोहली ने एक बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया है. क्या है वह रिकार्ड आइए आपको बताए

Virat Kohli ने तोड़ा गेल और एबी का रिकार्ड

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए.
  • इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ उन्होंने कुल 241 छक्के लगाए.
  • बेंगलुरु की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने इतने छक्के नहीं लगाए है. आईपीएल आरसीबी के लिए कोहली अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है.
  • उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़कर इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. गेल ने आईपीएल में बेंगलुरु के लिए 85 मैचों में 239 छक्के लगाए हैं. वही एबी डिविलियर्स 238 छक्के लगाकार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

आईपीएल में आरसीबी की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर

241 छक्के – विराट कोहली (240 मैच)

239 छक्के – क्रिस गेल (85 मैच)

238 छक्के – एबी डिविलियर्स (156 मैच)

68 छक्के – ग्लेन मैक्सवेल (45 मैच)

50 छक्के – फाफ डु प्लेसिस (33 मैच)

एमएस धोनी से ऊपर निकले कोहली

  • अगर ओवरआल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों कि बात करे तो विराट कोहली ने इस सूची में एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • विराट (Virat Kohli)के अब 240 आईपीएल मैचों में 241 छक्के हो गए हैं. धोनी ने 252 आईपीएल मैचों में 239 छक्के लगाए हैं.
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं.
  • उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर

357 छक्के – क्रिस गेल (142 मैच)

261 छक्के – रोहित शर्मा (245 मैच)

251 छक्के – एबी डिविलियर्स (184 मैच)

241 छक्के – विराट कोहली (240 मैच)

239 छक्के – एमएस धोनी (252 मैच)

Virat Kohli पारी नहीं जीता पाई आरसीबी को मैच

  • अगर केकेआर बनाम आरसीबी मैच कि बात करे तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 83 रन की पारी के दम पर बेंगलुरु ने शुक्रवार को मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए.
  • 183 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाय.
  • नतिजन केकेआर को मैच 7 विकेट से जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें : ICC का अल्टीमेटम, हर हाल में इस दिन करना होगा भारत को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम