टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 2 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होने वाली है. दौरे का आगाज़ 10 दिसंबर से टी-20 सीरीज़ के साथ शुरु किया जाएगा. बीसीसीआई ने हाल ही में अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20, वनडे औऱ टेस्ट टीम की घोषणा की थी, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
वहीं अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए लिए अपने दल का ऐलान किया है. अफ्रीका के टी-20 स्क्वाड पर नज़र डाला जाए तो बोर्ड ने कई धुआँधार बल्लेबाज़ों को मौका दिया है, जिसमें एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, बार्टमैन के अलावा मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है. जो टीम इंडिया (Team India) के इन 3 गेंदबाज़ों का टी-20 करियर खत्म कर सकते हैं.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है. वे भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ का हिस्सा होंगे. हालांकि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वे अफ्रीकी बल्लेबाज़ो के आगे महंगे साबित हो सकते हैं. क्योंकि सीरीज़ अफ्रीका की तेज़ पिचों पर होने वाली है. इस लिहाज़ से मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ अपनी पिच को भलि भाति जानते हैं. ऐसे में अर्शदीप महंगे साबित हो सकते हैं.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
रविंद्र जडेजा को भी टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि तेज़ पिचों पर जडेजा अपनी गेंदबाज़ी में संघर्ष करते हैं. पिच से उन्हें कोई भी मदद नहीं मिलती है. इस लिहाज़ से वे अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के आगे नतमस्तक नज़र आ सकते हैं औऱ उनकी जमकर धुनाई भी हो सकती है. हालांकि जडेजा का टी-20 आंकड़ा कोई खास नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए 64 टी-20 मैच में केवल 51 विकेट हासिल किया है.
वाशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar)
वाशिंग्टन सुंदर भी अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ का हिस्सा है. हालांकि उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच एशियन गेम्स 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्हें भी अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ मे मौका मिला है. सुंदर एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ है. हालांकि उन्हें अफ्रीका की धरती पर घुमाव कम ही देखने को मिलेगा. ऐसे में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को उनकी गेंद पर बड़े शॉट लगाना आसान हो सकता है. इस वजह से वे महंगे साबित हो सकते हैं. टी-20 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए उनके आंकड़े कमाल के नहीं रहे हैं. उन्होंने 40 टी-20 मैच में 31 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘जियो रे बिहार के लाल…’, मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, भारत की जीत के बाद जमकर की तारीफ