New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आधा सफर समाप्त हो चुका है. आधे सीजन की समाप्ती के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें कौन कौन सी होंगी इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो रही है. 40 मैचों के बाद इस सीजन से कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम का बड़ा चेहरा बन सकते हैं.
वहीं कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने साधारण प्रदर्शन से भविष्य के लिए अपनी राह मुश्किल कर ली है. आईए उन 3 खिलाड़ियों को जानते हैं जिनका इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और अब वे भारतीय टीम में वापसी की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं.
पृथ्वी शॉ
- युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन करना अहम था.
- ये बल्लेबाज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लाभ उठाने में नाकाम रहा है. शॉ का प्रदर्शन साधारण रहा है. 7 मैचों में 26.43 के मामूली औसत से वे सिर्फ 185 रन बना चुके हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. इस प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.
- जुलाई 2021 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले शॉ ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें- इन 4 टीमों को हारने होंगे अपने मैच, तो आरसीबी को अपनाना होगा जीत का मंत्र, अब इस समीकरण से प्लेऑफ खेल सकती है RCB
अजिंक्य रहाणे
- आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 17 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. लेकिन वे वेस्टइंडीज दौरे के बाद फिर से टीम से ड्ऱॉप हो गए.
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) उनके लिए एक बड़े मौके की तरह था जिसमें वे तगड़ा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी का रास्ता एक बार फिर से ढूंढ सकते थे.
- लेकिन रहाणो इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. सीएसके के लिए खेलेन वाले रहाणे 8 मैचों में 23 की औसत से 161 रन बना सके हैं. रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और टी 20 खेले हैं.
भुवनेश्वर कुमार
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए बेहद अहम था. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में जगह दिला सकता था.
- भुवी ने रन तो ज्यादा नहीं लुटाए हैं लेकिन विकेट भी उन्हें नहीं मिले हैं. इस वजह से उनका विश्व कप में चयन तो मुश्किल हो ही गया है.
- उसके बाद भी टीम इंडिया में वापसी की राह आसान नहीं दिख रही है. आईपीएल में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक यादव जैसे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर उनकी राह मुश्किल कर दी है.
- नंवबर 2022 में अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भुवी ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी 20 मैच खेले हैं.