मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक पंड्या को अचानक कप्तान बनाए जाने के बाद से दमदार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में हैं। क्रिकेट फैंस एमआई के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसलिए वो फ्रेंचाइजी और नए कप्तान की खूब आलोचना कर रहे हैं। कई पूर्व दिग्गज भी इसको लेकर बयान दे चुके हैं। एक तरफ जहां इस मामले ने तूल पकड़ लिया है तो वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के एक बड़े फैसले ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने ट्विटर (अब एक्स) की प्रोफाइल पिक्चर बदल सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है।
Yuzvendra Chahal ने उठाया बड़ा कदम
लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहें युज़वेंद्र चहल इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। लगभग छह महीनों के बाद उनकी टीम में वापसी हो हुई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने युज़वेंद्र चहल को एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा बनाया है। हालांकि, उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच युज़वेंद्र चहल ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) की प्रोफाइल पिक्चर में बदलाव किया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी तस्वीर लगाई है। इसमें रोहित शर्मा और युज़वेंद्र चहल एक-दूसरे को गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Yuzvendra Chahal ने किया Rohit Sharma का सपोर्ट!
युज़वेंद्र चहल की इस प्रोफाइल पिक्चर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। दरअसल, फैंस का मानना है कि युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी पद से हटाने के बाद उनके समर्थन में यह प्रोफाइल पिक्चर पोस्ट की है। क्योंकि जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, तब से ही क्रिकेट जगत के कई दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सपोर्ट में उतरें हैं। इसी बीच युज़वेंद्र चहल की नई प्रोफाइल पिक्चर ने सभी का ध्यान इसी ओर खींच दिया है। हालांकि, अनुभवी स्पिनर ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं है।
Rohit Sharma के साथ है अच्छा बॉन्ड
गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को कई बार एक-दूसरे से मजे लेते हुए देखा गया है। लिहाजा, ऐसे मुश्किल समय में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अपना बॉन्ड दर्शाने के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले महीने ही गुजरात टाइटंस के साथ हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना देने की खबर साझा की। हालांकि, इसके बाद से ही हार्दिक पंड्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू