आयरलैंड दौरे के खत्म होते ही रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान

Published - 24 Aug 2023, 06:52 AM

Captaincy can be snatched from Rohit Sharma Jasprit Bumrah can become permanent captain of test form...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा समाप्त हो चुका है. युवा खिलाड़ियों और बिना अनुभवी कोच के इस दौरे पर गई टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 3 मैचों की सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी है. भारतीय टीम सीरीज तो जीती ही है एक बड़ी समस्या का समाधान भी इस सीरीज ने दिया है. ये समस्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई थी लेकिन अब शायद उसका हल मिल गया है.

रोहित शर्मा के साथ क्या है समस्या?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी बेशक हार्दिक पांड्या कर रहे हैं लेकिन आधिकारिक रुप से तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं. हार्दिक ने रोहित की बतौर कप्तान टी 20 में बोझ तो कम किया है लेकिन टेस्ट और वनडे की कप्तानी का बोझ अभी भी रोहित शर्मा के सिर पर है. क्रिकेट पहले के मुकाबले में ज्यादा हो रही है ऐसे में हर फॉर्मेट के साथ कप्तानी करते हुए संतुलन बनाना और अपने प्रदर्शन पर भी फोकस रखना रोहित शर्मा के लिए मुश्किल हो रहा है.

IPL के साथ साथ अंतराष्ट्रीय मैचों में रोहित की फॉर्म में आई गिरावट को हम देख ही चुके हैं. ऐसे में रोहित अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने और टीम इंडिया और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्व कप के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं. बता दें कि भारत को अगली टेस्ट सीरीज विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका के साथ खेलनी है.

रोहित का कैसा रहा है रिकॉर्ड ?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2021 में फुल टाइम कप्तानी सौंपी गई थी. पिछले 2 सालों में कप्तान प्लेइंग XI में होने से ज्यादा ब्रेक पर रहे हैं. ऐसे में अगर टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें 5 जीते हैं 2 हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. टेस्ट में उनका रिकॉर्ड ठीक रहा है लेकिन सवाल ये है कि रोहित के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी कौन करेगा. रोहित शर्मा अपने आखिरी 10 टेस्ट मैचों में 16 पारियों में 3 शतक लगा सके हैं.

ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टेस्ट फॉर्मेट का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. 30 साल के जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड सीरीज में अपनी कप्तानी का बेहतरीन प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों का किस तरह से प्रयोग करना है ये क्षमता भी दिखाई. बुमराह टेस्ट फॉर्मेट में नियमित रुप से खेलते भी हैं और अगले 5 साल तक वे आराम से खेल सकते हैं.

इसलिए विश्व कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. बुमराह अबतक अपने करियर में 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट ले चुके हैं और भारतीय टीम के बड़े मैच विनर हैं.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 5, CSK के 3, और RCB के दो खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india jasprit bumrah Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.