लगातार 2 टेस्ट सीरीज में मिली हार से आई कप्तान Rohit Sharma को अकल, सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका देने के लिए हुए तैयार

Published - 17 Apr 2025, 05:30 PM

India Tour Of England Test match

Rohit Sharma: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है, जहां पर भारत के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खेल रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लगी समाप्त होने के बाद जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमें आपस में 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी, जिसकी शुरुआत 20-24 जून को लीड्स मैदान पर होगी। इंग्लैंड दौरे से पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। लगातार दो सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरकार भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को मौका देने के लिए तैयार हो चुके हैं। यह खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करता दिखाई देगा।

रोहित ने दिया बयान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर नजर आए थे। इसपर पॉडकास्ट पर कप्तान ने भारत के दो मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि

''जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी लाभकारी होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दोनों तेज गेंदबाज बिना किसी फिटनेस समस्या के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन समाप्त करेंगे। अगर यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से फिट रहेंगे तो हम वहां पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।''

मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को पहले घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की ऐतिहासिक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इतिहास में पहली बार भारत को किसी टीम ने उनके घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की गैरमौजदूगी पूरी टीम को खली थी। इसके बाद उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दमदार वापसी करेंगे, लेकिन तब भी उन्हें स्क्वाड में चुना नहीं गया था और इसके कारण भारत को करीब एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से हाथ धोना पड़ा था।

हालांकि, इस समय तक मोहम्मद शमी ने घरेलू प्रतियोगिता में चोट से वापसी कर ली थी और प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया था। हालांकि, अब मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स का हिस्सा शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा।

रोहित ने बताया क्यों नहीं खेला सिडनी टेस्ट

बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज माइकल क्लार्क से बातचीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस राज से भी पर्दा उठाया, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी कई महीनों से कर रहे थे। दरअसल, वह राज है सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का। रोहित ने पॉडकास्ट में बताया कि वह सिडनी टेस्ट नहीं खेलने पर मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से भिड़ गए थे। उन्होंने कहा कि

''मुझे सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया गया था, बल्कि नहीं खेलने का फैसला मेरे खुद का था। रोहित ने कहा था कि वह इस दौरे पर गेंद को सही से टाइम नहीं कर पा रहे थे और यही हाल कुछ अन्य खिलाड़ियों का भी था। वहीं, इससे पिछले मैच में शुभमन गिल बाहर बैठे थे। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मैं चाहता था कि वह सिडनी टेस्ट खेलें। उन्होंने इस बारे में टीम प्रबंधन को सूचित किया, मगर सभी अपनी अलग-अलग राय दे रहे थे। मगर इस दौरान उनकी बहस अजित अगरकर और गौतम गंभीर से हो गई थी।''

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे कप्तान

हाल ही में आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान से साफ हो गया है कि वह न सिर्फ इंग्लैंड का दौरा करेंगे बल्कि टीम इंडिया का नेतृत्व भी करते दिखाई देंगे। दरअसल, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि रोहित ने बीसीसीआई को इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने यह फैसला उनके मौजूदा खराब फॉर्म को ध्यान में रखते हुए लिया है। मगर हाल ही में जारी इस पॉडकास्ट से साफ हो गया है कि वह इंग्लैंड का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: आरसीबी या पंजाब कौन जीतेगा मैच? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, यहां देखें मैच से जुड़े तमाम आंकड़े

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया परमानेंट टी-20 कप्तान, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 जिताने का रखता है दम

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng Mohammed Shami
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर