Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Final) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच खेला गया. श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. इस मुकाबले में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन पर ढेर हो गई.
वहीं इस छोटे लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत ने 10 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एशिया कप की ट्रॉफी 8वीं बार अपने नाम की. इस एतिहासिक मैच में मिली जीत के बाद रोहित ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
टॉफीजीतने के बाद Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि लीग के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बैटिंग ऑर्डर कॉलेप्स कर गया था. उसके बाद खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए पीछे नहीं देखा. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''यह एक शानदार प्रदर्शन था. यह हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों के सकारात्मक मानसिकता को दिखाती है. हमारी टीम बहुत मेहनत कर रही है. जब इस तरह से हमें जीत मिलती है तो अच्छा लगता है। यह एक ऐसा प्रदर्शन है, जो हमें काफ़ी समय तक याद रहेगा. मुझे नहीं लगा था कि विकेट इस तरह का है. आप काफ़ी कम देखते हैं कि कोई गेंदबाज़ सीम और स्विंग दोनों अच्छा कराता है और सिराज ऐसा करते हैं.''
बुमराह की वापसी से खुश नजर आए कप्तान
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करीब 9 महीने बाद मैदान पर वापसी हुई. बुमराह ने कमाल की वापसी करते हुए फैंस ही नहीं कप्तान का भी दिल जीत लिया. बुमराह ने एशिया कप में जिस तरह की गेंदबाजी की है. उससे कप्तान ने जरूर राहत की सांस ली होगी. क्योंकि बुमराह विश्व कप में भारत चैंपियन बना सकते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,
''साथ ही बुमराह ने भी वापसी करते हुए जिस तरह की गेंदबाज़ी की, वह कमाल का था. हम ख़ुश हैं कि हम इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं. पहले मैच में हम काफ़ी प्रेशर में थे, चार विकेट गिर चुके थे लेकिन जिस तरह से उस मैच में किशन और हार्दिक ने बल्लेबाज़ी की थी, वह अदभुत था. उसके बाद हमने विराट और केएल का शतक देखा. फिर हमने गिल को भी देखा, जो ऐसा बंदा है जो लगतार बल्लेबाज़ी करते रहना चाहता है. इस टूर्नामेंट में हमारे लिए काफ़ी सकारात्मक चीज़ें रही हैं.''