Virat Kohli-Rohit Sharma: इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मैच में मिली शिकस्त ने सबको हैरान करने के साथ-साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह को और भी मुश्किल बना दिया है। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हालिया में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli-Rohit Sharma) अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं।
Virat Kohli-Rohit Sharma हो सकते हैं चौथे टेस्ट मैच से बाहर
इंदौर टेस्ट मैच गंवा देने के बाद भारत के लिए अहमदाबाद में खेले जाने वाला चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जितना बेहद जरूरी हो गया है। वनडे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है। क्योंकि अगर टीम ये मैच भी हार जाती देती है तो उसके लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए भारत इस मैच को अपने नाम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। ऐसे में टीम प्रबंधन ने कई बड़े कदम उठाने का फैसला किया है। इसी बीच खबरें हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli-Rohit Sharma) चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंदौर में ही हैं। यहां खिलाड़ी आखिरी टेस्ट मैच के लिए अभ्यास करते हुए नजर आए। लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली नहीं दिखाई दिए। जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वे निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इनसाइडसपोर्ट के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने प्रैक्टिस से ब्रेक लिया है और अहमदाबाद में ये टीम से जुड़ जाएंगे।
सोमवार को होगी Team India अहमदाबाद के लिए रवाना
जहां रोहित-विराट ब्रेक पर थे वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। हेड कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने युवा खिलाड़ियों एक साथ एक लंबा सेशन बिताया। वहीं, ओपनर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। बता दें कि 6 मार्च को टीम इंडिया अहमदाबाद के लिए रवाना होगी और फिर यहां टीम का अभ्यास सत्र शुरू होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ी मंगलवार से अभ्यास करेंगे।