IPL 2022: कप्तान बनते ही मयंक अग्रवाल की बड़ी प्रतिक्रया आई सामने, बताया किस प्लान के साथ जीतेंगे ट्रॉफी

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022: कब, कहां और किस टीम से होगा Punjab Kings का पहला मुकाबला, यहां देखिए टीम का फुल शेड्यूल

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन को शुरू होने में अब महीने से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टीम के कप्तान के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने रिटेन किये गए 12 करोड़ी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इस सीजन टीम का नया कप्तान बनाया है. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से मयंक काफी खुश है और उन्होंने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.

मयंक अग्रवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

पिछले 2 सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने रिटेन ना होकर ऑक्शन में जाने का फैसला किया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के रूप में केवल 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. उसी समय से मयंक (Mayank Agarwal) के कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही थी. और अब उनके नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है. जिसके बाद मयंक ने ने कहा,

मैं 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनि​धित्व करने पर बेहद गर्व है. मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. लेकिन साथ ही, मुझे विश्वास है कि इस सीजन में हमारे पास मौजूद प्रतिभा खिलाड़ियों आने से मेरा काम आसान हो जाएगा

साल 2018 से है टीम का हिस्सा

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) साल 2018 से टीम का हिस्सा है. इस बार उन्हें पंजाब ने 12 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत देकर रिटेन किया है. उन्होंने पिछले तीन सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 441, 424 और 332 रन बनाए हैं. उन्हें आईपीएल में एक दशक तक खेलने का अनुभव है.  वहीं, उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डाली जाए, तो दायें हाथ का यह बल्लेबाज कुल 100 मैच खेल चुका है. इन मुकाबले में मयंक के बल्ले से कुल 2131 रन निकले हैं.

इस दौरान वो एक बार शतक भी लगा चुके हैं. आईपीएल 2021 में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. ऐसे में फैंस को इसबार एक बेहतर वापसी की उम्मीद रहेगी. पंजाब ने इसबार नीलामी के दौरान, शिखर धवन (Shikhar Dhawan), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और जोंनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

shikhar dhawan KAGISO RABADA kl rahul MAYANK AGARWAL Jonny Bairstow PUNJAB KINGS IPL 2022 liam livingstone Arshdeep Singh