आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आयोजित कराया गया। इस ऑक्शन में कई देशी और विदेशी खिलाड़ी की किस्मत चमकी और वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो नए सीजन के साथ ही पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे है। क्रिकेट के इस महापर्व की शुरूआत मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकती है।
उससे पहले मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ में खरीद कर कोई गलती नहीं की। इसका एक नमूना आज यानि 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बोक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने दिखा दिया है।
Cameron Green का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और बोक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑलराउंड़र खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मेहमान टीम को बैकफुट पर ला गिराया है। उन्होंने पारी की शुरूआत से ही बल्लेबाजो पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया था।
जिसका खामियाजा अफ्रीकी टीम को लगातार विकेट खोकर चुकाना पड़ा। उन्होंने मुकाबले में महज 10.4 ओवरो में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेंडन फेंक कर 5 बड़े विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.50 का रहा।
यहां देखें वीडियो -
Maiden 5-wicket haul for Cameron Green in Test cricket in Boxing Day Test - A day to remember for Cameron Green! pic.twitter.com/JV8UpNFMdt
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 26, 2022
189 रनों पर सिमट अफ्रीकी टीम
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला जीतकर मेजबान टीम ने प्रोटियाज टीम पर 1-0 की अजय बढ़त बना ली है। इसी बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम के नजरिए से करो या मरो का होने वाला है। वहीं कंगारू टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरी।
इसी बीच मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम महज 189 रनों पर ही सिमट गई है। इस मैच में कंगारू टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरोन ग्रीन ने कमाल का प्रदर्शन कर प्रोटियाज के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए हैं। उनकी कमाल की गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। मुकबले में सबसे ज्याद 5 विकेट कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को मिले। उनके अलावा स्टार्क2 और लायोन और बोलेंड को 1-1 विकेट मिले।