आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मुंंबई ने इस साल ऑक्शन में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर 17.5 करोड़ रूपये की रकम खर्च कर अपनी टीम से जोड़ा है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन के मुताबिक मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लग चुका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में ग्रीन के हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ग्रीन पर कड़ी पाबंदी लगा दी है, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस को भी भुगतना पड़ सकता है।
13 अप्रैल तक नहीं करेंगे Cameron Green गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने इस साल ऑक्शन में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, इसी बीच अब इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन के कारण ग्रीन आईपीएल में 13 अप्रैल तक गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसा ग्रीन को अपनी मर्जी से नहीं बल्कि कंगारू बोर्ड के नियमो का पालन करते हुए मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है। लिहाजा अब वह सिर्फ तय की गई मियाद तक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।
4 महीने तक नहीं करेगे Cameron Green गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी करते समय रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट से भी बाहर रखा गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के CEO और IPL COO हेमांग अमीन ने इसे लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों को लिखित में बता दिया था कि,
" क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमें अवगत कराया है कि कैमरन ग्रीन पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध होंगे। अगर वो भारत के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के सभी मैच खेलते हैं तो फिर वो 4 हफ्ते के लिए गेंदबाजी नहीं करेंगे। ये 4 हफ्ते उस दिन से जोड़े जाएंगे, जिस दिन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच का अंतिम दिन होगा।”
गौरतलब है कि, ग्रीन (Cameron Green) अपनी उंगली की चोट से उभरने लगे है। हालांकि, उन्हें अभी ठीक होने में अभी और भी समय लग सकता है। जिस वजह से वह बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल के कुछ मैचो से दूर रह सकते है।