सूर्यकुमार यादव की छुट्टी करने आया दूसरा मिस्टर 360, TNPL में 238 के स्ट्राइकरेट से कूटी फिफ्टी, लेट-लेटकर खेले शॉट
Published - 09 Jul 2023, 01:18 PM | Updated - 10 Jun 2025, 03:09 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: आईपीएल की तरह ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. इस लीग में भी युवा खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा रहे हैं. 7 जून को भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला जहां पर लाइका कोवई किंग्स और डिंडुगुल ड्रैगन्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह ही एक बल्लेबाज़ ने अपनी आतिशी पारी का मुज़ायरा पेश किया. इस पारी में उन्होंने चौके और छक्कों की बौछार लगा दी. सोशल माडिया पर अब ये दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया को अब एक और सूर्यकुमार यादव मिल चुका है, जो उनसे भी बेहतर शॉट खेलता है.
टीएनपीएल में एक और मिला Suryakumar Yadav
दरअसल लाइका कोवई किंग्स और डिंडुगुल ड्रैगन्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाइका किंग्स की टीम ने डिंडुगुल ड्रैगन्स को 194 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में डिंडुगुल ड्रैगन्स की टीम के 6 बल्लेबाज़ 72 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, सी सरथ कुमार ने लाइका कोवई किंग्स के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंन सूर्यकुमार यादव की तरह हर दिशा में शॉट लगाया और महफिल लूट ली. वहीं उनकी आतिशी पारी को देख कर लोग सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलन करने लगे.
26 गेंद में 62 रनों का ताबड़तोड़ पारी
सी सरथ कुमार कुमार इस मैच में 26 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान हर दिशा में चौके और छक्के बटोरे. सी सरथ कुमार कुमार की बल्लेबाज़ी से विरोधी खेमा भी परेशान हो गया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 1 चौका जड़ा. इस दौरान उन्होंने 238.46 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि उनकी आतिशी पारी डिंडुगुल ड्रैगन्स के काम नहीं आ सकी और उसे मुकाबला गवांना पड़ गया.
डिंडुगुल ड्रैगन्स को हारना पड़ा मुकाबला
इस मैच में लाइका कोवई किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में डिंडुगुल ड्रैगन्स 163 रन पर सिमट गई. सी सरथ कुमार की पारी भी डिंडुगुल ड्रैगन्स को काम नहीं आ सकी और उसे 30 रन से मुकाबला गवांना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा