/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/RHO29kI360bax3piFpBX.png)
Champions Trophy 2025: बुधवार 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर तूफानी गेंदबाजी करके इंग्लिश टीम को 8 रनों से हराकर चारों खाने चित कर दिया। अफगानिस्तान की जीत ने ग्रुप स्टेज के समीकरण को पूरी तरह से खोल दिया है। जबकि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है, लेकिन अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका
इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा, क्योंकि अभी उसका एक मैच बाकी है, जो कि उन्हें शुक्रवार 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेलना है। अगर इस मैच को अफगानिस्तान जीतने में कामयाब होती है, तो फिर वह चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश कर जाएगी, लेकिन कंगारू टीम हारने के साथ ही उनका सफर ग्रुप स्टेज मैच में ही समाप्त हो जाएगा।
अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी, तो वहीं इंग्लैंड को अफगानिस्तानियों ने 8 रन से रौंद दिया था, जिसके बाद ग्रुप ए के सभी मुकाबले अब और भी रोमांचक हो गए हैं। वहीं, नेट रन रेट के मामले में साउथ अफ्रीका की स्थिति ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है, जिसके बाद अगर ऑस्ट्रेलिया हारती है तो फिर उनका बाहर होना तय होगा।
हारकर भी अफ्रीका सेमीफाइनल में!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा। इस समय साउथ अफ्रीका के 2 मैच में एक जीत के साथ 3 अंक हैं, साथ ही उनका नेट रन रेट भी 2.140 का है, जो कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में सबसे शानदार है।
लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को काफी बड़े अंतर से हराने में कामयाब होती तो इसका सीधा-सीधा असर उनके नेट रन रेट पर पड़ सकता है, जिसके बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह सकता है। अगर अफ्रीका को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो फिर उन्हें हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी या फिर हार का अंतर इतना कम होना चाहिए, जिससे उनके नेट रन रेट पर अधिक असर नहीं पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच रद्द होने का फायदा सीधा-सीधा अब अफगानिस्तान को मिलते दिखाई दे रहा है, क्योंकि 28 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के मैदान पर भिड़त होने वाली है। अगर अफगानिस्तान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफल होती है तो फिर उनका बाहर होना पक्का हो जाएगा। वहीं, चार अंकों के साथ अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना भी पक्का हो जाएगा।
अगर अफगानिस्तान इस मैच को हारता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल खेलना पक्का हो जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को हारेगी उनका सेमीफाइनल का सपना यही पर चकना चूर हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हराया था तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगभग ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे ही दी थी।